https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
खेल – मनोरंजन

पल भर में परिणाम बदलने वाली प्रतियोगिता

फुटबाल: कतर विश्व कप 2022, सेमीफायनल तक अप्रत्याशित उलट-पुलट का जारी है दौर

– जसवंत क्लाडियस,तरुण छत्तीसगढ़ संवाददाता
इस चैंपियनशिप के नतीजे चौंकाने वाले हैं। सबसे अच्छी स्थिति उन खेलप्रेमियों की है जो खेल का आनंद लेने पर यकीन करते हैं अर्थात् किसी टीम के न तो वे समर्थक न ही विरोधी। फुटबाल की दुनियां में ऐसे लोग 2022 के विश्व कप को कभी भूला नहीं पायेंगे। उतार चढ़ाव का दौर ग्रुप स्टेज से ही जारी है। स्थिति यह आ गई कि पहले सेमीफायनल में विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की टीम अर्जेंटीना का मुकाबला 12वीं वरीयता प्राप्त यूरोप की टीम क्रोएशिया से है। क्वार्टर फायनल में पहली वरीयता प्राप्त ब्राजील को विजेता की दौड़ से क्रोएशिया ने बाहर किया तो अफ्रीका महाद्वीप का प्रतिनिधित्व करने वाली विश्व की 22वें क्रम की टीम मोरक्को ने नौंवी वरीयता प्राप्त पुर्तगाल को स्पर्धा के बाहर का रास्ता दिखाया। मोरक्को की शक्तिशाली लेकिन अनजान टीम ने क्वार्टर फायनल में सातवीं वरीयता प्राप्त स्पेन को पछाड़ा था। फुटबाल में ऐसे देश जिनकी टीम विश्व कप 2022 के मुख्य दौर के लिए योग्यता हासिल की है उनके समर्थक या दर्शकों के लिए मोरक्को की टीम आंख की किरकिरी बन गई है। फुटबाल के आंकड़ों में दिलचस्पी रखने वालों के लिए इस प्रतियोगिता के परिणाम अचरच भरे हैं। उल्लेखनीय बात यह है कि सेमीफायनल में पहुंची क्रोएशिया और मोरक्को दोनों ही मुख्य दौर के ग्रुप स्टेज में एक ही ग्रुप एफ में थे। इस ग्रुप में विश्व की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम भी थी। इस चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि 10 से ऊपर वरीयता प्राप्त टीम एक ही ग्रुप में होने के बावजूद सेमीफायनल में पहुंची है। मजेदार बात यह है कि ग्रुप स्टेज में मोरक्को व क्रोएशिया की टीम अपने लीग मैच में 0-0 से बराबरी पर थी। मोरक्को ने दूसरी वरीयता प्राप्त बेल्जियम को 2-0 से शिकस्त दी। जबकि क्रोएशिया व बेल्जियम का मुकाबला ड्रा हुआ था। ग्रुप एफ की 41वीं वरीयता प्राप्त चौथी टीम कनाडा को क्रोएशिया, मोरक्को व बेल्जियम ने शिकस्त दी थी। सेमीफायनल में स्थान बनाने वाली दो अन्य टीम अर्जेंटीना ग्रुप सी से जबकि फ्रांस ग्रुप डी से आई हैं। फुटबाल यूरोप, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका महाद्वीप के सबसे लोकप्रिय खेल माने जाते हैं। इस बार सेमीफायनल में तीन महाद्वीप की टीम होने के कारण फुटबाल की दीवानगी सिर चढ़कर बोलेगी। कहते हैं कि क्रिकेट में जब तक मैच का आखिरी गेंद न फेंक दिया जाए तब तक परिणाम के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता ठीक उसी तरह 2022 के विश्व कप में यह बात साबित हो गई कि जब तक खेल समाप्ति के लिए रैफरी की सीटी या हूटर न बज जाए तब तक नतीजे के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। खेल के 117वें मिनट में क्रोएशिया के पेटकोविक ने गोल करके पेनाल्टी शूटआउट से ब्राजील को पछाड़कर उसके मुंह से जीत का निवाला छीन लिया। मोरक्को ने तो पेनाल्टी शूटआउट में कमाल का प्रदर्शन किया तथा पहले राउंड आफ 16 में स्पेन को पेनाल्टी शूटआउट से हराया। इसी प्रकार अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को पटकनी दी। विश्व कप 2022 राउंड आफ 16 में क्रोएशिया ने जापान को पेनाल्टी शूटआउट में परास्त किया था अर्थात् गोलकीपर और पेनाल्टी शूटआउट लेने वाले के ऊपर हार-जीत पाने के लिए दबाव बढ़ गया है। पुर्तगाल, ब्राजील, स्पेन, नीदरलैंड्स जैसी टीम के ख्याति प्राप्त फुटबालर पेनाल्टी शूटआउट को गोल में तब्दील करने में नाकामयाब रहे जबकि क्रोएशिया, मोरक्को, अर्जेंटीना के गोलकीपरों ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को सेमीफायनल चक्र तक पहुंचा दिया। अब सेमीफायनल में जय-पराजय को लेकर उत्सुकता बनी हुई है लेकिन सफलता उसी टीम को मिलेगी जिसके सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा, खेल क्षमता का प्रदर्शन उचित अवसर पर करेंगे।

Related Articles

Back to top button