https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गणेशोत्सव की तैयारी पूरी

दंतेवाड़ा । प्रथम पूज्य भगवान गणेश की स्थापना की तैयारियां अब करीब करीब अंतिम दौर में है। जिला मुख्यालय व ग्रामीण अंचलों समेत अनेक स्थानों में छोटे बड़े गणेश की प्रतिमा स्थापित करने युवा व बच्चे जी जान से जुटे हुए हैं। गणेश समितियों द्वारा कई स्थानों पर आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं बाजारों में तैयार होने के बाद गणेश की छोटी बड़ी प्रतिमाएं बिकने के लिए पहुंच चुकी है। विभिन्न गणेशोत्सव समितियों द्वारा चतुर्थी की तैयारी जोर शोर से की जा रही है।
गणेश चतुर्थी व हरितालिका पर्व को लेकर बाजारों में चहल पहल बढ गई है। 07 सितंबर दिन शनिवार को गणेश चतुर्थी है। उस दिन शुभ मुर्हूत में जगह जगह प्रथम पूज्य भगवान गणेश की मूर्तियां विराजित होंगी। मूर्तियां बनाने वाले कलाकार छोटी मूर्ति को जहां अंतिम रूप देकर उसे बाजारों में बेचने के लिए भेज चुके हैं तो वहीं बड़ी मूर्तियों को फाइलन टच देने का काम अभी भी जारी है। बाजारों में अभी छोटे गणेश की प्रतिमाएं बिकने के लिए लाई गई हंै। काफी संख्या में लोग गणेश की प्रतिमा खरीदने बाजारों में पहुंच रहे हैं। छोटे आकार वाले गणपति की जमकर बिक्री होने की खबर है। गणेश प्रतिमा की कीमतों में पिछले साल की तुलना में लगभग 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। रंग, पेंट, फेवीकोल सहित अन्य सामाग्रियों के मूल्य में वृद्धि के चलते भगवान गणेश भी महंगाई से नहीं बच सके। लेकिन आस्था व श्रद्धा के चलते महंगाई के बाद भी गजानंद शनिवार को चतुर्थी के शुभ अवसर पर पूरे जोशो उत्साह के साथ जगह जगह विराजेंगे। गणेशोत्सव को लेकर पंडालों में सजावट का काम तेजी से चल रहा है। गणेश उत्सव को लेकर ग्रामीण अंचलों में भी व्यापक तैयारियां की जा रही है। युवा व बच्चे अपने मोहल्लाों व गलियों में गणेश बिठाने छोटे छोटे सुंदर आसन बना चारों ओर त्रिपाल व तोरण लगाने के काम में लगेे दिखाई पड़ रहे हैं। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बस स्टेंड, दुर्गा चौक, ब्लाक कालोनी, मंदिरपारा, हुडको कालोनी, आंवराभाटा, ट्रायवल कालोनी ब्लाक कालोनी, कैलाशनगर, समेत चितालंका, कारली, पातररास, कुम्हाररास, बालुद समेत सैकड़ों स्थानों पर विघ्रहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। जिसके बाद पूरे 11 दिनों तक हर तरफ बप्पा की धुम मची रहेगी। बच्चे गणेश चतुर्थी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग गणेश की मूर्ति खरीदी करने जिला मुख्यालय पहूंच मन पसंद की गणेश खरीद रहे हैं।

Related Articles

Back to top button