https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

छेड़छाड़ के दो अलग-अलग प्रकरणों में आरोपी गिरफ्तार

छुरा, । जिला गरियाबंद में वर्तमान पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक में महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में तत्परता एवं संवेदनशीलता पूर्वक कार्रवाई करने निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में छुरा थाना प्रभारी द्वारा तत्परता से महिला एवं युवती की शिकायत के 24 घंटे के भीतर ही छेडख़ानी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।
मामला थाना छुरा का है 11 मार्च को क्षेत्र की एक महिला द्वारा अपने साथ छेडख़ानी की लिखित शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए छुरा पुलिस द्वारा आरोपी प्रधान पाठक हीरालाल नायक निवासी छुरा के विरूद्ध अपराध कमांक 42/2023 धारा 354 भादवि0 का मामला पंजीबद्ध किया गया। तथा एक अन्य मामले में थाना छुरा क्षेत्र के युवती दिनांक 12.03.2023 को अपने साथ छेडख़ानी की लिखित शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुएछुरा पुलिस द्वारा आरोपी मिथलेश डहरिया निवासी खट्टी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 43/2023 धारा 509, 354 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में 24 घंटो के भीतर दोनो आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी छुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम सउनि मोहन ठाकुर, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, धनुष निषाद, आरक्षक अरुण कोमर्रा, दयानंद गौर, देवेन्द्र सोनवानी, सालिक राम ठाकुर, पार्वती ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।आरोपियों के नाम हीरालाल नायक पिता स्व. छेरूराम नायक उम्र 59 वर्ष (प्रधान पाठक) साकिन शिक्षक कालोनी छुरा थाना छुरा जिला गरियाबंद, मिथलेश डहरिया पिता अमरिका डहरिया उम्र 26 वर्ष साकिन खट्टी लोहझर थाना छुरा जिला गरियाबंद है।

Related Articles

Back to top button