बालोद राज के चुनाव में गिरधर पटेल अध्यक्ष चुने गए
उतई । रविवार को पटेल समाज भवन बालोद में बालोद राज का चुनाव संपन्न हुआ। मां शाकंभरी की पूजा अर्चना पश्चात श्री पुरुषोत्तम पटेल प्रदेश संरक्षक श्री ब्रह्मा देव पटेल मुख्य सलाहकार महासंघ श्री बिंदु पटेल अंकेक्षक महासंघश्री थान सिंह पटेल श्री सुनील पटेल श्री खोरबाहरा पटेल श्री गिरधर पटेल ने अपना विचार व्यक्त किये।चुनाव दल के रूप में श्री दयाराम सूर्यवंशी प्रदेश सलाहकार अध्यक्ष श्री कुबेर पटेल प्रदेश महामंत्री एवं श्री अशोक पटेल संगठन मंत्री चुनाव अधिकारी श्री विश्वनाथ पटेल प्रदेश प्रचार सचिव एवं श्री कोमल पटेल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ समन्वयक की भूमिका में थे। कोमल पटेल ने चुनाव संबंधी नियमावली के बारे में जानकारी सभी को दिया। राज द्वारा मतदाता सूची उपलब्ध कराया गया जिसे पढ़कर सुनाया गया कुल 32 गांव से 66 मतदाता थे जिसमें प्रत्येक 10 परिवार से एक मतदाता लिया गया था। श्री पुरुषोत्तम पटेल ने अपने महानता का परिचय देते हुए नामांकन दाखिल नहीं किये। श्री गिरधर पटेल श्री खोरबाहरा पटेल एवं श्री सुनील पटेल ने नामांकन दाखिल किये। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के पश्चात वोटो की गिनती की गई 63 लोगों ने अपने मतदान का उपयोग किया तीन लोग अनुपस्थित थे एकमत निरस्त हुआ। श्री खोरबाहरा पटेल को 11 मत श्री सुनील पटेल को 12 मत श्री गिरधर पटेल झलमला निवासी को 39 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार श्री गिरधर पटेल बहुमत के आधार पर अध्यक्ष निर्वाचित हुए। श्री गिरधर पटेल वर्तमान में ग्राम झलमला के सरपंच हैं साथ ही ग्राम झलमला की एक विशेषता यह है कि हमारा समाज राजनीतिक रूप से जागरूक भी है क्योंकि झलमला के 20 वार्डों में से 14 पंच हमारे मरार समाज से हैं यह समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उपस्थित जन समुदाय एवं बड़े बुजुर्गों ने फुलहार एवं गुलाल के द्वारा श्री गिरधर पटेल का स्वागत सम्मान किये एवं अपना आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन भी दिए। चुनाव समिति के अधिकारियों ने भी श्री गिरधर पटेल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए। कार्यक्रम में श्री हरिश्चंद्र पटेल श्री प्रभु राम पटेल श्री रमेश पटेल श्री चिमन पटेल जिला मीडिया प्रभारी श्री संतोष पटेल दल्ली राजहरा से श्री निर्देश पटेल पार्षद बालोद एवं अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे। सभी सामाजिक बंधुओ का शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा इसके लिए सभी का धन्यवाद आभार।