https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने के लिए महिलाओं का उमड़ रही भीड़

कसडोल । छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण महतारी वंदन योजना के अंतर्गत फॉर्म भरने के लिए महिलाओं में विशेष उत्साह नजर आ रहा है। ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने हेतु संबंधित केंद्रों में महिलाओं की भीड़़ लगातार उमड़ रही है। वहीं शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए बलौदाबाजार जिला के कलेक्टर चंदन कुमार के मार्गदर्शन में महतारी वंदन योजना के फार्म भरवाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। जिले में अब तक कुल 3 लाख सात हजार 79 आवेदन जमा किए जा चुके हैं। जिनका तेजी से सत्यापन करने का कार्य भी किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिला के कसडोल जनपद पंचायत में 61447 महिलाओं ने फार्म जमा किए हैं। कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि शासन की महतारी योजना वंदन योजना के प्रति महिलाओं में जागरूकता एवं उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले में पर्याप्त संख्या में फार्म उपलब्ध कराए गए हैं। पात्र हितग्राहियों को शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए लगातार फॉर्म भराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए महिलाओं को मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है और उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है। 20 फरवरी को योजना के अंतर्गत आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। पात्र महिला हितग्राही को राशि का अंतरण 8 मार्च को किया जाएगा। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विभाग द्वारा मोबाइल एप जारी किया गया है। इस लिंक और ऐप पर महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदनकर्ता को आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है, इसके अलावा महिलाएं अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक और वार्ड प्रभारी से संपर्क कर उनके लागिन यूजर आईडी से भी आवेदन कर सकती है।

Related Articles

Back to top button