https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

पत्थलगांव । नए शिक्षा सत्र की शुरुआत को एक उत्सव के रूप में मनाते हुए विकासखंड कुनकुरी अंतर्गत हायर सेकंडरी स्कूल कुंजारा में प्रायमरी, मिडिल एवम हायर सेकण्डरी स्कूल के बच्चों का संयुक्त रूप से शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर व फूल चढ़ाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों का तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया गया एवं मुँह मीठा कराते हुए नि:शुल्क ड्रेस एवं पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कुंजारा की सरपंच सनमनी पैंकरा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं जिस उम्मीद के साथ अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजते हैं निश्चय ही इस उम्मीद की पूर्ति आप शिक्षक ही कर सकते हैं शिक्षक ही राष्ट्र के निर्माता होते हैं। उन्होंने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में आज कुंजारा नित नये आयाम स्थापित कर रहा है, कुंजारा की एक नई पहचान उभर कर सामने आ रहा है एक सुंदर कुंजारा की परिकल्पना साकर हो रहा है,इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य ममता बारीक, पूर्व बीडीसी विष्णु गुप्ता, सरपंच सनमनी पैंकरा, प्राचार्य आर के तिग्गा, संकुल समन्वयक शशिकांत सिन्हा, राजेश कुमार तिर्की, अफरोज खान समेत विभिन्न संस्थाओं से आये शिक्षक छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे,कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्राचार्य आर के तिग्गा तथा कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता बालेश्वर यादव ने किया।।

Related Articles

Back to top button