https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना: जिले की 3 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 32 करोड़ 59 लाख रुपए की पहली किश्त का अंतरण

महासमुंद । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च आज महिलाओं के लिए विशेष दिन रहा। आज प्रदेश सहित जिले के 3 लाख से ज्यादा महिलाओं को 32 करोड़ 59 लाख रुपए की पहली किश्त की राशि रिमोट दबाकर जारी की। महिलाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रमों से सीधे वर्चुअली जुड़कर महिलाओं को संबोधित किया । इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के साथ साथ महासमुंद के 3 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया गया। इससे प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये आएंगे। स्थानीय शंकराचार्य भवन में दोपहर 11 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा,विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम कुरूद विधायक श्री अजय चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि श्री संदीप दीवान, पवन पटेल ,इंद्रजीत सिंह ,स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी वही सभी ब्लाक मुख्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बागबाहरा और बसना में कृषि उपज मंडी, पिथोरा में सांस्कृतिक भवन तथा सरायपाली में टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। उल्लेखनीय है महतारी वंदन अंतर्गत जिले में कुल 3 लाख 26 हजार 330 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमे से पर्यवेक्षक द्वारा 3 लाख 25 हजार 957 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। जिनके खाते में 1000 रुपए के मान से 32 करोड़ 59 लाख रुपए अंतरित हुआ।रायपुर में मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शामिल हुए। सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री साय छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने के अभियान का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित वरिष्ठ मंत्री एवम जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी। इससे प्रदेश में लगभग 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 32 करोड़ 59 लाख रूपए रिमोट दबाकर उनके खाते में राशि अंतरित की। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती मीना वर्मा, शुभ्रा शर्मा, महेंद्र जैन, मुन्ना देवार, संदीप दीवान ,महेंद्र सिक्का,सुरेखा कंवर,सुधा साहू,देवीचंद राठी, कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, एस डी एम श्री उमेश साहू ,महिला एवम बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी समीर पांडेय, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक सहित ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र की महिलाएं मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button