https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात,375 बोरा धान कर गये चट

पत्थलगांव/तमता । दो दिन पूर्व तमता क्षेत्र मे 40 हाथियों के दल के पहुंचने से ग्रामीण दहशत मे आ गये थे। रात-रात भर जागकर कृषक अपने खेत खलिहानो की चौकीदारी कर रहे थे। हाथियों द्वारा लगातार तमता क्षेत्र मे घरो को नुकसान पहुंचाते हुये खलिहानो मे रखे अनाज को चट कर दिया जा रहा था। सोमवार की देर रात ग्राम खरकट्टा दर्रीमहुवा में हाथियों के दल ने कृषको के खलिहानो के अलावा घरो मे भी तोड फोड मचायी है। ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार हाथी खलिहान में रखा धान चट कर गये है। ग्रामीणो ने बताया कि लगभग 40 हाथी गांव मे आ दहशत फैला रखे है। कृषक अपने फसल के अलावा खुद की सुरक्षा को लेकर भी काफी चिंतित दिखायी दे रहे है। आस-पास के क्षेत्र मे हाथियों का दल ने काफी उत्पात मचाया हुआ है,इन सबके विपरीत हाथियों को खदडने वनविभाग के पास कोई ठोस रणनीति दिखायी नही दे रही है। हाथियों की ताकत के सामने वनविभाग काफी बौना साबित हो रहा है। अपनी जान-मान की सुरक्षा के लिए ग्रामीण रतजगा करने को मजबुर है। खरकट्टा दर्रीमहुवा के मोती राम सिदार ने कहा कि उनके खलिहान में लगभग 375 बोरा धान था जिसे हाथी चाट कर गए साथ ही बगल में लगे मटर व आलू की फसल को भी जमकर नुकशान पहुंचाया है। वही रामलाल सिदार व रामधन सिदार के घर को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है,ग्रामीणो ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग करी है। ग्रामीणो ने बताया कि 40 हाथियों का दल विगत तीन दिन से आसपास के जंगल में ही विचरण कर रहा है,जो अंधेरा पसरते ही गांव की ओर हाथी आ धमकते है।।

Related Articles

Back to top button