https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
खेल – मनोरंजन

खेलों की दुनिया का बन रहा बादशाह

क्रिकेट : व्यवस्थित आयोजन के साथ सफलता का पर्याय बन चुका है

जसवंत क्लाडियस,तरुण छत्तीसगढ़ संवाददाता
भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट आज खेल जगत का सबसे चर्चित खेल है। मीडिया चाहे प्रिंट हो या इलेक्ट्रॉनिक या डिजीटल सभी माध्यम में खेलों की दुनिया में क्रिकेट का जिक्र आता ही है। नेपाल में टी-20 ट्राई सीरीज 2024 नेपाल, नीदरलैंड्स और नामीबिया के बीच खेल जा रहा है जिसमें नामीबिया के बल्लेबाज जेन निकोल ने सबसे कम सिर्फ 33 गेंदों में टी-20 प्रारूप में शतक ठोंकने का विश्व कीर्तिमान भी स्थापित किया है। भारत में महिलाओं की प्रीमियर लीग 2024 जारी है जिसमें 6 टीम भाग ले रही है। पाकिस्तान में सुपर लीग 2024 खेला जा रहा है जिसमें 6 टीम हैं। श्रीलंका की पुरुष टीम बांग्लादेश के प्रवास पर है। आस्ट्रेलिया की पुरुष टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है। क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित करवाने में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इतनी उतावली है कि वह शारजाह में अफगानिस्तान और आयरलैंड में करवा रही है। याने क्रिकेट से जुड़े समस्त लोग हर हाल में क्रिकेट चाहते हैं कि भल ही न्यूट्रल प्लेस में ये मैच खेले जाएं परंतु टूर्नामेंट होना चाहिए। सबसे मजेदार तथ्य यह है कि क्रिकेट मैच देखने वाले दर्शकों की कमी मैदान में नहीं होती है। अब तो अत्याधुनिक तकनीक से खेल का प्रसारण हो रहा है। कभी भी घूमते हुए, खरीदारी करते हुए, सफर करते हुए सभी तरह से फेसबुक, यू-ट्यूब, टेलीविजन आदि के द्वारा आप इस जगत में कहीं भी खेली जा रही स्पर्धा को जीवंत देख सकते हैं। यह सब किस तरह संभव है? भारत में न तो खेल की कमी है ना ही खिलाडिय़ों परंतु क्रिकेट सबसे लोकप्रिय है। इसके कई कारण हंै। क्रिकेट मुकाबलों का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करवाने के लिए स्टेडियम, आवास, परिवहन सबकी व्यवस्था है। प्रत्येक चैंपियनशिप की देखरेख करने की जिम्मेदारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद है। आईसीसी के द्वारा मान्यता प्राप्त देशों से पूरी जानकारी मंगा ली जाती है फिर एक साथ साल भर के टूर्नामेंट कराये जाने का टाइम टेबल बताया जाता है। क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने की कोशिश आईसीसी निरंतर करती है। संयुक्त राज्य अमेरिका में बेसबाल, मुक्केबाजी तथा बास्केटबाल जितना लोकप्रिय है उतना कोई नहीं इसलिए 1 जून से 29 जून 2024 तक अमेरिका के साथ वेस्टइंडीज में टी-20 विश्वकप क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। दूरदर्शिता, दृढ़ निश्चय और कठोर परिश्रम के द्वारा टेस्ट मैच के लिए मान्यता प्राप्त 12 देशों, एक दिवसीय मुकाबले के लिए 20 देशों साथ ही टी-20 में मान्यता प्राप्त 91 पुरुष टीमों को प्रत्येक वर्ष मैदान में उतरने का अवसर दिया जाता है। इसी तरह महिला वर्ग में एक दिवसीय की 13 मान्यता प्राप्त देशों जबकि टी-20 में 66 देशों की टीम को मैच खेलने का मौका दिया जाता है। क्रिकेट की लोकप्रियता से भले ही कुछ लोग आश्चर्य करते हैं कुछ लोग लुके-छिपे ईष्र्या भी करते हैं लेकिन मानना पड़ेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पदाधिकारियों को उन्होंने लगाव व ईमानदारी से मेहनत करके क्रिकेट को आज दुनियाभर में लोकप्रिय बनाया है। इस तरह का प्रयास अन्य खेलों की विश्व संघों को करना चाहिए। आगामी जुलाई-अगस्त में पेरिस में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल होने जा रहे हैं। सोचने की बात है हम कहां हैं? क्यों हैं?

Related Articles

Back to top button