https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद स्कूल एवं पोटाकेबिन नैमेड़ में हुआ परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण

 बीजापुर । प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा 2024 के दौरान छात्राओं , शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे बच्चों में लचीलापन पैदा करना और उन्हें दबावों से निपटने में मदद करना महत्वपूर्ण है। छात्रों की चुनौतियों का समाधान अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों को भी सामूहिक रुप से करना चाहिए। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा छात्रों के विकास के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि शिक्षक नौकरी की भूमिका में नही है बल्कि वे छात्रों के जीवन को संवारने की जिम्मेदारी निभाते है। माता-पिता को अपने बच्चों के रिपोर्ट कार्ड को उनका विजिटिंग कार्ड नही बनाना चाहिए। छात्र और शिक्षको के बीच का बंधन पाठयक्रम और पाठयचर्चा से परे होना चाहिए। अपने बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा और प्रतिद्वंदिता के बीज कभी न बोएं। बल्कि भाई-बहनों को एक-दूसरे के लिए प्रेरणा बनना चाहिए। अपने सभी कार्यों और अध्ययन मे प्रतिबद्ध और निर्णायक बनने का प्रसाय करे। यदि आपके पास वह अभ्यास है तो परीक्षा हाल का अधिकांश तनाव दूर हो जाएगा। प्रौधोगिकी को बोझ नहीं बनना चाहिए। इसका विवेकपूर्ण उपयोग करे। सही समय जैसा कुछ नहीं है। इसलिए इसका इंतजार न करें। चुनौतियां आती रहेगी और आपको उन चुनौतियों को चुनौती देनी होगी। यदि लाख चुनौतियां है तो अरबो समाधान है। असफलताओं से निराशा नही होनी चाहिए। हर गलती एक नई सीख है। उचित शासन के लिए नीचे से ऊपर तक उत्तम सूचना की व्यवस्था और ऊपर से नीचे तक उत्तम मार्गदर्शन की व्यवस्था होनी चाहिए। मैने अपने जीवन में निराशा के सभी दरवाजों और खिड़किया बंद कर दी है। उक्त वक्तव्य में बच्चों के उत्साहपूर्वक सुनकर नई ऊर्जा का अनुभव किया। कार्यक्रम के पश्चात् कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने बच्चों को शिक्षा के साथ खेल एवं अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रहने की सलाह दी। स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मन बसता है जो हमे नई ऊर्जा देती है। कलेक्टर ने नियमित रुप से समाचार पत्र पढऩे अपने सामान्य ज्ञान को सुदृढ़ करने के लिए प्रेरित किया। देश-दुनिया के खबरों से हमेशा अपडेट रहने की समझाइस दी। वहीं पोटाकेबिन में बच्चों से मिलने आए पालको से बच्चों की शिक्षा उनका आवश्यकता एवं समस्याओं के प्रति गंभीर रहने और समय-समय पर संस्था के शिक्षकों को सूचित करने की समझाईस दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षक-शिक्षिको तथा पालको ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा संबोधन को तन्मयतापूर्वक सुना।

Related Articles

Back to top button