हमने बनाया, हम ही संवारेंगे के तर्ज पर पालिका परिषद की बड़ी जीत, देवतुल्य जनता का आभार : महेश गागड़ा

बीजापुर । नगरपालिका चुनाव में पालिका परिषद को ऐतिहासिक जीत मिली है। पालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी सहित 13 पार्षदों ने शानदार जीत दर्ज की, जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। इस सफलता पर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा ने देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त किया और इसे जनता की विकासपरक सोच की जीत बताया।महेश गागड़ा ने कहा, “हमने शहर को बनाया है और हम ही इसे संवारेंगे। जनता का अपार प्रेम और समर्थन हमें और अधिक सेवा करने की शक्ति देता है। यह जीत जनता की जीत है, जो विकास और सुशासन पर मुहर लगाती है।पालिका चुनाव में परिषद ने मजबूती से प्रचार किया और क्षेत्र के विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा। चुनाव परिणामों के बाद शहर में जश्न का माहौल है। विजयी उम्मीदवारों ने कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगेपालिका अध्यक्ष सहित सभी विजयी पार्षदों ने जीत के लिए जनता का आभार जताया और नगर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।