https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

तिरुपति बालाजी से पैदल निकले श्रीराम भक्त पी.संतोष कुमार भोपालपटनम पहुंचे

बीजापुर । अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन के लिए तिरुपति बालाजी से पैदल निकले युवक पी संतोष कुमार शनिवार को भोपालपटनम नगर आगमन हुआ। भोपालपटनम में शिव मंदिर समिति के पदाधिकारियों तथा श्रद्धालुओं ने श्रीराम भक्त पी संतोष का स्वागत किया गया। शिव मंदिर समिति के रवि कुमार रापर्ती ने बताया कि पी संतोष तिरुपति बालाजी से 28 दिसंबर को अयोध्या श्रीराम लला के दर्शन के लिए निकले है। पदयात्री संतोष अब तक 750 किमी की दूरी तय कर चुके हैं। अयोध्या के लिए निकले पी संतोष तिरुपति बालाजी से विजयवाड़ा, गूंटूर, एटूनगरम, तारलागुडा के रास्ते से भोपालपटनम पहुंचे है। यहां से महाराष्ट्र के मंचरियाल, नागपुर होते हुए अयोध्या पहू़चेंगे। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में न पहुंच पाने का उन्हें मलाल है लेकिन अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन पैदल चलकर अवश्य करेंगे। 17 दिन पहले यानि की 28 दिसंबर को आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी से पैदल निकले 25 वर्षीय युवक पी संतोष के इस तपस्वी तथा जज्बे को भोपालपटनम वासीयों ने खुब सम्मान देकर एक दिन भोपालपटनम में विश्राम करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिव मंदिर समिति के रवि रापर्ती ने बताया कि श्रीराम भक्त पी संतोष से यहां काफी उत्साह हैं। उनका मकसद सनातन धर्म को बचाना है। हिंदू होने के नाते वर्षों बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना हम सभी के लिए गौरवशाली क्षण है। साथ ही भोपालपटनम के रवि कुमार रापर्ती का कहना है यह हमारे लिए गौरव की बात है कि तिरुपति बालाजी से सैकड़ों किमी पदयात्रा कर पी संतोष भोपालपटनम पहुंचे है इनसे हम सभी श्रद्धालुओं व युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिए। श्रीराम भक्त के भोपालपटनम पहुंचने पर शिव मंदिर पुजारी दत्तू महाराज, महेश शेट्टी, आंनद राव के साथ महिलाओं ने भी स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button