https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री मोदी के ऐतिहासिक विकास कार्यों से भाजपा की जीत सुनिश्चित : सत्यनारायण

भिलाई । अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में भाजपा के मुख्य चुनाव संचालक एवं पूर्व साडाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि मोदी मंत्र का प्रभाव ऐसा है कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रों में भाजपा की लहर चल रही है और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाना तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता जीत के मिशन में जी जान से लग गए हैं। बूथ सशक्तिकरण अभियान जैसे कार्यक्रमों के फलस्वरूप बूथ स्तर पर कार्य किया जा रहा है। अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी डोमनलाल कोर्सेवाड़ा का धुआंधार जनसम्पर्क चल रहा है जहाँ लोगों का अपार जनसमर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है। बीजेपी के सीनियर लीडर सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि अहिवारा विधासभा क्षेत्र के 290 बूथों में चारों मंडल के पदाधकारी अपने काम में जी जान से लगे हैं। 90 गांवों में बीजेपी प्रत्याशी की पकड़ मजबूत हो गयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का जनाधार पहले से बहुत बढ़ गया है। एक बार डोमनलाल कोर्सेवाड़ा फिर सांवलराम डहरे विधायक रहे। वे सीधे सरल सज्जन जनप्रतिनिधि रहे इसका लाभ बीजेपी प्रत्याशी को अवश्य मिलेगा। जहाँ तक दो निकाय और मुख्यमंत्री का निगम क्षेत्र होने और कांग्रेस का महापौर होने का सवाल है तो उन लोगों का भारी विरोध है। भिलाई-चरोदा का महापौर स्वयं को मुख्यमंत्री की तरह ट्रीट करता था। कांग्रेस के भ्रष्टाचार से लोग तंग हैं इसका लाभ सीधे-सीधे बीजेपी को मिलेगा। बीजेपी की सीता साहू और पूर्व महापौर चंद्रकांता मांडले के विकास कार्यों को जनता विश कर रही है उसका लाभ मिलेगा। सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर यहाँ की कांग्रेस सरकार ने जो तमाशा किया उसे जनता भूली नहीं है। 5 वर्षों में किसी भी गरीब का मकान प्रस्ताव पास न होने से भी कांग्रेस का भारी विरोध है। पूर्व साडाध्यक्ष ने कहा कि पीएम की भारतवर्ष की घर-घर नल जल की योजना अपने आप में बहुमूल्य है। हिंदुस्तान के 38000 करोड़ का बजट है बीजेपी के शासन में घर-घर पाइप लग रहे हैं। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रहते डॉ रमन सिंह बहुत से विकास कार्य हुए जिसे जनता भूली नहीं है। पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, हर गरीब को फ्री में अनाज, किसानो के खाते में 6000 रूपये का लाभ मिल रहा है। कांग्रेस ने गौठान-गोबर तक में घोटाला किया इस पर खुला चैलेंज है। सत्यनारायण ने विश्वास के साथ कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पूरे क्षेत्र में घूमकर प्रधानमंत्री के विकास कार्यों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने स्वयं भी अग्रवाल, सिंधी, बंगली, सिख समाज के साथ ही अन्य समाज के लोगों से मुलाकात की है हर जगह बीजेपी के पक्ष में माहौल है। सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि वे लगातार बैठकें लेकर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button