https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने में छत्तीसगढ़ का भी योगदान

भिलाई । उत्तरकाशी में दिवाली के दिन हुए सुरंग हादसे में रेस्क्यू टीम को 17 वें दिन जो सफलता मिली वह अविश्मरणीय है। कड़ी मेहनत और मशक़्क़त के बाद आखिरकार रेस्क्यू टीम मजदूरों तक पहुंच ही गई और सभी मजदूरों को सुरक्षित टनल से बाहर निकाल लिया गया। इस अभियान को जहाँ दिल थामे देश दुनिया के लोग देख रहे थे वहीं अनेक जांबांज ऐसे थे जिन्होंने अपना खाना-दाना छोड़कर श्रमिकों को बचाने अपने जान की बाजी लगा दी थी। इन्हीं में छत्तीसगढ़ के दो सपूत भी रहे जिन्होंने अपने दिमाग का लोहा मनवाया और इस अभियान के सदस्य बनकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया। इन सपूतों में दीपक शर्मा, आईईएस मुख्य अभियंता और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार, देहरादून के क्षेत्रीय प्रमुख और मणिकांत मिश्रा आईपीएस कमांडेंट एसडीआरएफ उत्तराखंड उत्तराखंड सुरंग संकट में बचाव कार्यों से जुड़े थे। दोनों छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए हैं। दीपक शर्मा, आईईएस मुख्य अभियंता और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, देहरादून के क्षेत्रीय प्रमुख और मणिकांत मिश्रा आईपीएस कमांडेंट एसडीआरएफ उत्तराखंड सुरंग संकट में बचाव अभियान का हिस्सा थे। दीपक शर्मा, राजिम छत्तीसगढ़ से हैं और मणिकांत मिश्रा स्वर्गीय वीएस चौबे आईपीएस, पूर्व एडीजी पुलिस छत्तीसगढ़ के दामाद हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्वर्गीय आईपीएस वीएस चौबे के सुपुत्र पुनीत चौबे ने इस अभियान की सफलता में शामिल सदस्यों को बधाई देते हुए श्रमिकों अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button