https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिवधाम में मनाया जाएगा महाशिवरात्रि पर्व

शिवधाम में मनाया जाएगा महाशिवरात्रि पर्व

रायपुर,७ मार्च ठ्ठ तरुण छत्तीसगढ़
ग्राम तुलसी स्थित शिवधाम में 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। शिवधाम में इस वर्ष की महाशिवरात्रि विशेष है क्योंकि यहां एक दिन पूर्व ही छ: मार्च को पारद शिवलिंग की प्रतिष्ठा की गई है। खारुन नदी के किनारे ग्राम तुलसी में निर्मित विशाल व भव्य मंदिर के भूतल में 108 किलो पारा से निर्मित शिवलिंग की स्थापना की गई है। प्रथम तल में विशाल शिवलिंग पूर्व से ही प्राण प्रतिष्ठित है। महाशिवरात्रि पर यहां पूरे दिन शिवभक्तों का तांता लगा रहेगा। शिवलिंग का विभिन्न द्रव्यों से अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया जाएगा। यहां अभिषेक करने दूर-दूर से शिवभक्त आते हैं। भाले भंडारी यहां अघोश्वर के रूप में हैं। पारद शिवलिंग का दर्शन अत्यंत लाभकारी होता है। महाशिवरात्रि का पर्व राजधानी के सभी शिवालयों में मनाया जाएगा। प्राचीन बूढ़ेश्वर मंदिर की विशेष साज-सज्जा की गई है। यहां शिवलिंग का धतूरा व बेलपत्रों से विशेष श्रंृगार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button