बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा:बघेल

भिलाई । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर कल ईडी की कार्यवाही के बाद आज पूर्व सीएम विधानसभा मे शामिल होने के लिए अपने निवास से बाहर निकले जिसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुऐ कहा है की बिना द्गष्द्ब के अनुमति के यहा आए थे नोट गिनने की मशीन लाकर हाइट क्रिएट कर रहे थे।मिला क्या सिर्फ 30 लाख रुपए।जो बहुत बड़ी राशि नही है सीडी कांड में प्रधानमंत्री बोलते हैं अमित शाह बोलते थे 7 साल बाद जब कोर्ट में जांच फ्रेम करने के बाद आई तो डिस्चार्ज हो गए। 4 साल हो गया 2021 की घटना है अभी तक ये लोग जांच नहीं कर पाए।कुल मिलाकर यह है कि, बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है न्यायालय में खड़ा करना चाह रहे हैं। जैसे सीडी कांड में खड़ा किया गया मुझे कोई सम्मन जारी नही हुआ ईडी की टीम सर्च वारंट लेकर आए थे वह प्रक्रिया है उसका पालन करेंगे हम भाग नहीं रहे जब-जब में प्रदेश से बाहर गया हूं तब तब छापा पड़ा है झारखंड गया वहा सरकार बनी तो सबसे पहले छापा पड़ा है असम गया, तब छापा पड़ा उत्तर प्रदेश गया तब छापा पड़ा।हिमाचल गया तब छापा पड़ा 8/ 8 दिन में छापे पढ़ते रहे 4 साल हो गया अभी तक आप जांच नहीं कर पाए जांच कब पूरी होगी उन्हें मालूम है कि कोर्ट में खड़े नहीं हो पाएंगे टीक नहीं पाएंगे श्वष्ठ जिस तरह से कार्रवाई कर रही है वह बदले की भावना से कर रही है सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुके हैं कि सब तोते हैं ऊपर से जैसे बुलवाया जाता है वैसे करते हैं ये लोग।