https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

यादव समाज सामाजिक समरस्ता पर विश्वास करता है: रमेंश यदु

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज यादव समाज मैनपुर द्वारा देवारी मातर महोत्सव का विशाल आयोजन किया गया, यादव समाज भवन से दोपहर को राऊत नाचा और गाजे बाजे के साथ विशाल कलश और शोभायात्रा निकाली गई गाजे बाजे की धुन में यादव समाज द्वारा पारम्परिक वेशभूषा के साथ आकर्षक राऊत नाचा और झांकी को देखने भारी भींड उमड पडी भारी आतिशबाजी किया गया शाम 04 बजे गोहडीभाठा कार्यक्रम स्थल पहुचा जंहा विशाल सभा का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेंश यदु, युवा नेता चित्रांश धु्रव, जिला पंचायत सभापति श्रीमती धनमती यादव, जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी यादव, भाठीगढ राज प्रमुख हेमसिंह नेगी, जनपद सदस्य मनोज मिश्रा, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष योगेश शर्मा, महिला कांगे्रस अध्यक्ष प्रियंका कपील, शहर कांगे्रस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण धु्रव, यादव समाज प्रमुख सुखराम यादव, यादव समाज के सरंक्षक गेंदु यादव, थानुराम पटेल, आदिवासी नेताम जन्मजय नेताम, कांति पटेल सहित अतिथियों ने भगवान श्री कृष्ण और साहडदेव की पुजा अर्चना कर किया गया, इस दौरान राऊत नाचा प्रतियोगिता , लाठी चाल, सुआ नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देर रात समाचार लिखे जाने तक जारी है जिसे देखने हजारों की सख्या में क्षेत्र के लोगो की भंीड उमड पडी है।देवारी मातर महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि यादव समाज का इतिहास काफी गौरवशाली है, हमारा प्रयास होना चाहिए कि हमें समाज को जोडकर समाज के विकास के लिए आगे बढाना है, जिला पंचायत सभापति श्रीमती धनमती यादव ने कहा कि आज समाज के विकास के लिए मातृ शक्ति को भी आगे आने की जरूरत है, उन्होने कहा कि समाज मे आज महिलाओं की भारी उपस्थिति समाज में एकता और महिलाओं के जागरूकता को बताने के लिए काफी है। भाठीगढ राज प्रमुख हेमसिंह नेगी ने कहा कि यादव समाज सभी क्षेत्रो में आगे है, छत्तीसगढ में हमारे पुरूखो ने जो सपना देखा था अब वह पुरा हो रहा है, यादव समाज के गौपालन के क्षेत्र में योगदान को हमेंशा याद किया जायेगा । दोपहर से क्षेत्रभर व अन्य जिलों से पहुचे दर्जनों राऊतनाचा टोलियों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दिया जा रहा है साथ ही सुआ नृत्य के साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समाचार लिखे जाने तक जारी है, जिसे देखने हजारों की संख्या में लोगो की भींड उमड पडी है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यादव समाज प्रमुख सुखराम यादव, संरक्षक गेंदु यादव, गयाराम यादव, शान्तुराम यादव, श्यामलाल यादव, सोमारू यादव, सरजु यादव, पीलाराम, पुनिया बाई, रूपेश यादव, बजरंग यादव, दयाराम यादव, चेतन यादव, घनश्याम यादव, नरेश यादव, जैतराम यादव, राधाबाई, दशरी यादव, यामिनी यादव, मंगलबाई यादव, अशोक दुबे, बृजलाल सोनवानी, सहित बडी संख्या में पुरेक्षेत्रभर से लोग शामिल हुए, कार्यक्रम का संचालन संरक्षक गेंदु यादव ने किया।

Related Articles

Back to top button