https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दो लाख की शराब सहित दो तस्कर किए गए गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई – दुर्ग में मध्यप्रदेश से होने वाली शराब की तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बीते रात मध्यप्रदेश से लाए गए शराब के साथ दो आरोपियों के दबोचे जाने से यह साबित हो गया है। दुर्ग सिविल टीम और पुलगांव पुलिस ने बालोद जिले की पुलिस के साथ तालमेल बनाकर लंबे समय से शराब तस्करी करने वाले दो आरोपियों को धरदबोचा है। इन आरोपियों से 2 लाख 4 हजार रुपए का अवैध शराब बरामद किया गया है। इनके द्वारा महंगी गाडिय़ों में काली कांच की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी हारेगा नशा जीतेगा दुर्ग के नारे को अमलीजामा पहनाते हुए नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी कड़ी में बीते रात दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में सविंदर सिंह उर्फ गोलू पिता हरवंश सिंह ( 26 वर्ष ) निवासी ढांचा भवन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई और गगन सिंह शेरगिल पिता स्व. गुरमीत सिंह ( 22 वर्ष ) निवासी शांति नगर सड़क नंबर 1 सुपेला भिलाई हैं। आरोपियों से गोवा ब्रांड अंग्रेजी शराब 25 पेटी कीमती 1 लाख 37 हजार 500 एवं 5 पेटी रायल स्टेग कीमती 66 हजार रुपए सहित एक सफेद रंग की वैगन आर कार क्रमांक सीजी 04 पीडी 6063 जप्त किया गया है। जप्त किए गए कार की कीमत 7 लाख रुपए आंकी गई है जानकारी के अनुसार दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर दुर्ग सिविल टीम और पुलगांव थाने की पुलिस को नशे के कारोबार से जुड़े संदेहियों और व्यक्तियों पर नजर रखने को कहा गया था। इसी दौरान बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पुलगांव अंतर्गत ग्राम चंदखुरी रोड से होते हुए एक सफेद रंग की कार अवैध शराब के साथ बालोद की ओर जाने वाली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस की टीम ने बालोद जिले की पुलिस का सहयोग लिया। पुलिस टीम रास्ते में तैयार होकर खड़ी हो गई। इसी दौरान सफेद रंग की वैगन आर सामने से आती दिखी। कार को रोकने का प्रयास किया गया तो उसके चालक पुलिस के इशारे को अनदेखा कर आगे बढ़ गया। कार के नहीं रुकने पर पुलिस टीम ने अपने वाहन से पीछा किया और ओवरटेक कर कार के आगे अपना वाहन अड़ा दिया। कार में सवार भागने लगे तो घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया इस संपूर्ण कार्यवाही पुलगांव टीआई प्रदीप सोरी एएसआई नरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष मिश्रा, दुर्ग सिविल टीम के जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, गौर सिंह, कमलेश यादव, थॉमसन पीटर, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद सहित बालोद पुलिस के सायबर प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक राहुल मनहरे, योगेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा

Related Articles

Back to top button