8 सूत्रीय माँगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
डोंगरगढ़ । प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर डोंगरगढ़ ब्लॉक राजस्व पटवारी संघ ने डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के सामने तम्बू तान अपनी प्रमुख मांगें को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल की शुरूआत कर दी है।
आपको बता दे कि तीन वर्ष पूर्व भी पटवारी संघ ने अपनी माँगो को लेकर हड़ताल किया था जिस पर राज्य सरकार से आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल समाप्त कर दिया गया था. परंतु राज्य सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल पुरा होने को आया है और माँगो पर विचार नहीं किया गया जिससे असन्तुष्ट होकर राजस्व पटवारी संघ को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर कर दिया. पटवारियो की माँग है कि वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति।वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोतरी किये जाने संबंधी। संसाधन एवं भत्ता। स्टेशनरी भत्ता।अतिरिक्त हल्के के प्रभार का भत्ता मूल वेतन का 50त्न होना चाहिये, पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक किए जाने संबंधी, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो व बिना विभागीय जॉच के प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज न हो। हड़ताल के दौरान राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भीषम ठाकुर, तहसील अध्यक्ष नंदकुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार चंदेल, सचिव अनिल वर्मा सहित ब्लॉक के सभी 30 पटवारी उपस्थित रहे।