दंतेवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी चैतराम अटामी पहुंचे अपने गृह ग्राम कासोली, ग्रामवासियो ने किया जोशीला स्वागत
दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चैतराम अटामी आज अपने गृह ग्राम कासोली पहुंचे जहा उन्होंने ग्रामीणों व परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना । ग्रामीणों ने विधानसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर चैतराम अटामी का भव्य स्वागत किया 7 भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने बताया की 03 दिनों से लगातार जनसम्पर्क के माध्यम से वे कार्यकर्ताओ के साथ ग्रामीण व शहरी छेत्र की जनता तक पहुँच रहे है ,जनता की समस्या वे सुन रहे है जहा भी जाते है जनता में वर्तमान कांग्रेस सरकार व स्थानीय विधायक देवती कर्मा से लोग नाराज नजर आते है। श्री अटामी ने बताया की उन्हें जनता का अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है चुनाव परिणाम आते ही दंतेवाड़ा विधानसभा व जिला परिवारवाद से मुक्त होगा ।
श्री अटामी ने कहा की स्थानीय विधायक देवती कर्मा की निष्क्रियता से लोग नाराज है बीते 04 वर्षो में दंतेवाड़ा के विकास के लिये कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक देवती कर्मा ने कुछ नहीं किया इसलिए अपनी नाकामी छुपाने करारी हार निश्चित समझ कर कांग्रेस पार्टी ने इस बार देवती कर्मा के पुत्र छविंद्र कर्मा को मैदान में बतौर प्रत्याशी उतारा है। श्री अटामी ने कहा की जब छविंद्र कर्मा जनता से वोट मांगने जायेंगे तो उनके पास पिछले 04 साल में उनकी कांग्रेस सरकार और विधायक देवती कर्मा के कार्यो के बारे में बताने को लेकर कुछ भी नहीं होगा। श्री अटामी ने कहा की हमेशा नवाचार का गढ़ रहा दंतेवाड़ा में कांग्रेस पार्टी अपनी नाकामी छुपाने व जनता को भ्रमित करने अधूरे निर्माण कार्यो का लोकार्पण तक कर चुकी अब जनता को निर्माणाधीन दंतेवाड़ा – किरंदुल मुख्यमार्ग व निर्माणाधीन मंदिर कोरिडोर दिखाने के अलावा कुछ शेष नहीं रह गया है।