https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गमावाड़ा के टोटापारा में मुरुमीकरण कार्य का तुलिका ने किया भूमिपूजन

दंतेवाड़ा । ग्राम पंचायत गमावाड़ा के टोटापारा में मुरुमीकरण कार्य का भूमिपूजन जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने किया। कुछ दिन पूर्व ही ग्रामीण इस सड़क की मांग को लेकर जिपं अध्यक्ष से मिले थे। इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए जिला पंचायत विकास निधि से तुलिका ने इस मुरुमीकरण रोड़ की स्वीकृति प्रदान की। भूमिपूजन करने पहुँची जिपं अध्यक्ष का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया साथ ही सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। तुलिका ने ग्रामीणों से कहा कि विकास कार्य को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर सरकार सजग है। दंतेवाड़ा में अंतिम गाँव के अंतिम व्यक्ति तक हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। तुलिका ने कहा कि टोटापारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है, रोड़ नहीं होने से कई प्रकार की समस्याओं से ग्रामीणों को गुजरना पड़ता था, लेकिन अब सड़क बनने से गाँव में विकास का द्वार खुल गया है, जिससे अब हर सुविधा पहुचने में आसानी होगी। कार्यक्रम में सरपंच शांति भास्कर पंच बिसरो भास्कर, राजकुमार, वीरेंद्र सिंह, आकाश विश्वास, पुजारी पेरमा एवं ग्रामीण मौजूद थे

Related Articles

Back to top button