https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एनएमडीसी, बचेली ने स्थानीय किसानों की आय वृद्धि के लिए उपलब्ध करवाए फलों के पौधे

बचेली । पिछले कुछ वर्षों से एनएमडीसी, बचेली अपने सीएसआर विभाग द्वारा स्थानीय किसानों की आय वृद्धि हेतु अनेक योजनाएं चलाती आ रही है। इसी कड़ी में हाल ही में एनएमडीसी, बचेली द्वारा 17 गावों में किसानों को फलदायक पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिसमें आम, मुनगा, कटहल इत्यादि शामिल हैं। इन पौधों को दंतेवाड़ा जिले के 17 गावों में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस योजना का क्रियान्वन एनएमडीसी, बचेली के अधिशासी निदेशक श्री बी. वेंकटश्वरलु के मार्गदर्शन से किया जा रहा है। इस योजना का आरम्भ महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री धर्मेंद्र आचार्य के द्वारा स्थानीय किसानों को पौधों का वितरण करके किया गया। जिसमें अन्य किसानों ने इस योजना से हो रहे लाभ की जानकारी महाप्रबंधक (कार्मिक) ने दी। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि पिछले 4 वर्षों से इस योजना के तहत पैदावार कर किसानों ने अपनी आय में वृद्धि होने का प्रमाण दिया है जिसके फलस्वरूप आज इन पौधों की मांग इस दंतेवाड़ा क्षेत्र में निरंतर बढ़ती जा रही है। सभी स्थानीय किसानों ने इस योजना की प्रशंसा करते हुए एनएमडीसी, बचेली को धन्यवाद दिया तथा यह अपेक्षा जताई कि उन्हें भविष्य में ऐसी कई योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button