गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग ग्रामीण से की पुन: दावेदारी, ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा आवेदन
भिलाई । प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है जिसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी की अपनी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत विधानसभा चुनाव लडऩे की इच्छा रखने वाले कार्यकर्ताओं व नेताओं के लिए उम्मीदवारी की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो गई है इसी कड़ी में सोमवार को वर्तमान दुर्गग्रामीण विधानसभा विधायक ताम्रध्वज साहू ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ पुन: अपनी दावेदारी का आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दिया।इस अवसर पर विधायक ताम्रध्वज साहू ने कहा मुझे जिस प्रकार समस्त कांग्रेसजन और क्षेत्रवासियों का अभी तक सहयोग और आशीर्वाद मिला है और आगे भी मिलता रहेगा। मैं आशा करता हूं कि आने वाले समय में मैं उनकी भावनाओं के अनुरूप कार्य करूंगा। मैं कांग्रेस जन और क्षेत्र वासियों से सहयोग की अपेक्षा करता हूं। उक्त अवसर पर भिलाई जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, जिला अध्यक्ष ग्रामीण निर्मल कोसरे, ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार सेन, मुकुंद भाऊ,प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,महापौर रिसाली शशि सिन्हा उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख,जिला कांग्रेस कमेटी सचिव प्रदीप चंद्राकर, चंद्राकार,अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ रिवेंद्र यादव, जिला पंचायत सद्स्य लक्ष्मी साहू, ब्लाक अध्यक्ष महिला कांग्रेस पुष्पा साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,सभापति जनपद पंचायत दुर्ग टिकेश्वरी लाल देशमुख, भीषम हिरवानी ,लोकनाथ साहू,रोहित साहू, हरेंद्र देव,तुलसी देशमुख, नंदकुमार साहू,तारा शर्मा,पिलेश्वर साहू,पुकेश चंद्राकार,प्रशांत पांडे,निरंजन राजपुत,दिवाकर गायकवाड़,डिकेंद्र हिरवानी,राकेश हिरवानी , विकास चंद्राकार , कैलाश सिन्हा, कमल नारायण,रविन्द्र सिन्हा,लाल जी गुप्ता,रिझन ठाकुर, भरत निषाद,राजेंद्र ठाकुर,हेमंत देशमुख,मनोज पावर, देवराज चतुर्वेदी, लक्ष कुमार, घसिया देशमुख,रमेश,जीवन लाल,रोशन,देवलाल, धरम साहू,देवलाल, भीषम चौधरी, हीरालाल,जे डी चेलक, बेकुंट महानद,योगेश चंद्राकार,दिलीप साहू,अरुण वर्मा,खुमेश यदु, गोवर्धन बारले, शिवनारायण दिल्लीवार, योगेंद्र भारतीय,अनिल देशमुख, डिहार विषकर्मा,मनोज चंद्राकार,महेश कौशिक, द्वारिका,प्रदीप पाटिल, प्रहलाद वर्मा, तोषण साहू,राजेश साहू,रोशन साहू, प्रेमचंद सोनबोईर,मनोज साहू,अनिल चतुर्वेदी,तेजराम चंदेल सहित,नगर निगम रिसाली पार्षद गण,एल्डरमैन,युवा कांग्रेस ,महिला कांग्रेस सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।