सड़क पर डाली गई गिट्टी से लोग हो रहे चोटिल
पत्थलगांव । इंदिरा चौक के करीब से गुजरी लोक निर्माण विभाग धरमजयगढ उपसंभाग की सडक इन दिनो शहर के लोगो के लिए बडी आफत बन चुकी है। बारिश से पूर्व ही इस सडक मे भयंकर जानलेवा गडढे बन गये थे,पूरी बारिश भर शहर के लोगो ने जानलेवा गडढो का दंश झेला अब कही जाकर लोक निर्माण विभाग ने इन गडढो मे सुखी गिटटी भर तो दी,परंतु यह शहर के लोगो के लिए एक बडी आफत बनकर आ गयी है,इस मार्ग मे चलने वाली बडी वाहनो के चक्के से सुखी गिटटी छिटककर अनेक राहगीरो के अलावा कुछ वाहन चालको को भी चोटिल कर चुकी है। गिटटी डलने के बाद से ही हर दिन लोग घायल हो रहे है,इधर सुखी गिटटी सडक मे डलने से उसमे से उठने वाली धूल शहर के भितर रहना मुश्किल कर रखी है,कुल मिलाकर धरमजयगढ उपसंभाग का लोक निर्माण विभाग शहर के लोगो की जान पर आफत बना हुआ है। बार-बार जर्जर मार्ग की शिकायत होने के बाद भी उपसंभाग ने शहर के भितर की इस सडक मे नागरिको को राहत पहुुंचाने वाला कोई कार्य नही किया। लिहाजा अब इंदिरा चौक से लेकर नंदनझरिया तक रहने वाले लोग इस मार्ग मे चलने से जान जोखिम मे डालना समझ रहे है। पिछले दिनो सार्वजनिक मंच से इस मार्ग का सुधार कार्य ना होने की स्थिती मे चक्का जाम करने जैसा बडा निर्णय भी लिया गया है,मगर राज्य शासन की इतनी बडी आर्थिक क्षति का पहले से आभास हो जाने के बाद भी धरमजयगढ उपसंभाग का लोक निर्माण विभाग अब तक सडक की मरम्मत या सुधार कार्य मे कोई पहल नही कर पाया है।।
दो जिम्मेदार अधिकारी निलंबित-:दरअसल इंदिरा चौक से लेकर धरमजयगढ होते हुये हाटी पहुंच मार्ग तक सडक बनाने की जिम्मेदारी ठेकेदार की थी,परंतु इस कार्य को करने वाले ठेकेदार ने शुरू से ही मार्ग मे घटिया कार्य को अंजाम दिया। यही कारण है कि इंदिरा चौक से लेकर हाटी पहुंच मार्ग की शिकायत सी.एम तक पहुंच गयी थी,जिसके बाद जांच के आदेश निकाले गये,जिसमे धरमजयगढ लोक निर्माण विभाग उपसंभाग के प्रभारी कार्यपालन अधिकारी आर.के.खांबरा एवं अनुविभागीय अधिकारी एस.के बरवा को अमानक स्तर का कार्य कराने के कारण पद से निलंबित कर दिया गया है।।