https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा:पटेल

कवर्धा । कवर्धा जनपद पंचायत के लालपुर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक एवं पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष संतोष पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित किया एवं मोदी जी की गारंटी के तहत लोगों को संकल्प यात्रा के तहत लोगों को शासन की योजनाओं की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए भी कहा। विकसित भारत संकल्प यात्रा की कार्यक्रम में सभी विभागों के द्वारा इनस्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी कामकाज की सुविधा भी दी जा रही है इनकी भी जानकारी दी एवं जो जिला एवं जनपद स्तर पर जाकर काम कराना होता है उनको ग्राम पंचायत के माध्यम से ही विकसित भारत संकल्प यात्रा की कार्यक्रम में लाभ उठाने के लिए आह्वान भी किया विकसित भारत संकल्प यात्रा में दो लोगों को गैस भी प्रदान किया । संतोष पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जी के जन कल्याणकारी योजना जो मोदी जी की गारंटी है उसको लोगों को अवगत कराया तथा लोगों की जुबानी प्रधानमंत्री मोदी जी के योजनाओं से लाभान्वित लोगों से रूबरू हुए स्वयं स्थानी लोगों के द्वारा मुख्य अतिथि को प्रधानमंत्री मोदी जी के योजना से क्या-क्या लाभ प्राप्त किया यह भी बताएं गए।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीराम साहू उपस्थित थे जिन्होंने मोदी जी की गारंटी को पूरा करने वाली सरकार विष्णु देव साय सरकार का तारिफ किया जो कि अभी वर्तमान में मोदी की गारंटी के तहत अनेक योजनाओं पर हस्ताक्षर कर मोदी की गारंटी को साबित कर दिया यह लोगों को अवगत कराया साथ में किसान मोर्चा के महामंत्री रामविलास चंद्रवंशी जिला भाजपा आईटी सेल की सहसंयोजक सतराम साहू ग्राम पंचायत लालपुर के सरपंच पंच गण एवं गणमान्नीय जन माताएं विभाग अधिकारी एवं स्कूली छात्र-छात्राओं भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button