https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

लंबित मांगों के निराकरण व सरकार आने पर पूर्ण करने का आश्वासन देकर भाजपा ने दिया समर्थन

डोंगरगढ़ । एक ओर सचिव संघ के द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल कर सरकार को घेरने की शुरूआत कर दी गई है तो दूसरी ओर बिहान की महिलाओं ने भी अपनी चार सूत्रीय माँगो को लेकर आंदोलन तेज कर दिया गया है. प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ छग के आव्हान पर 24 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हडताल जनपद पंचायत डोगरगढ़ मे जारी है। प्रांतीय निकाय के आह्वान पर क्रमिक भूख हडताल के प्रथम दिवस का शुभारंभ पंचायत सचिव संघ के सचिवो में संतराम सिन्हा,धीरेन्द्र धरमगुडे,कोमल वर्मा,मोरध्वज साहू, विजय सिन्हा एक सूत्रीय मांग 2 वर्ष परीविक्षा अवधि पश्चात् शासकीयकरण के समर्थन मे भूख हड़ताल पर डटे रहे। डोंगरगढ़ ब्लॉक के 72 सचिव हड़ताल पंडाल पर उपस्थित रहे। आपको बता दें कि पंचायत सचिवों के हड़ताल के कारण ग्राम पंचायतों के समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं के समस्त कार्य, गोधन न्याय योजना, नामांतरण बंटवारा, फौती, जन्म-मृत्यु पंजीयन, विवाह पंजीयन, जन चौपाल, राशनकार्ड, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सहित शासन के समस्त कार्य ठप्प पड़ गए हैं। जिसमे ग्रामीणों मे शासन के खिलाफ आक्रोश धीरे-धीरे दिखाई देने लगा है। क्रमिक भूख हडताल के बाद भी सचिवो की मांगों पर कोई पहल नहीं किया जाता है तो सभी सचिव आमरण अनशन के लिए तैयार होने की मंशा जाहिर की।
पूर्व सांसद,विधायक पहुंचे
जनपद पंचायत के सामने दोनों हड़ताल पंडाल में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, डोंगरगढ़ पूर्व विधायक रामजी भारती एवं अन्य भाजपा वरिष्ठ नेता पहुँच कर जायज मांगो का समर्थन किया और आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा पत्र में शामिल कर सरकार बनने पर आपकी मांगो का निराकरण व पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जैन कुमार मेश्राम, रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अमित छाबड़ा, वीरेंद्र सोनी (मारुति), विजेंद्र सिंह ठाकुर, अमित बोस, जयंत साहू, सुमित ताम्रकर, शशांक, डिंम्पी महापात्रा सहित भाजपाई उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button