https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गुंडागर्दी के खिलाफ व्यापारी संघ का दंतेवाड़ा बंद

दंतेवाड़ा धर्म नगरी मांई दंतेश्वरी की की पावन धरा दंतेवाड़ा को कुछ असामाजिक तत्व बदनाम एवं अशांत करना चाहते हैं और इस काम में वे लगातार लगे रहते हैं और समय समय पर झगड़ा मारपीट कर नगर की शांति को भंग करने का प्रयास करते हैं। गणेश विसर्जन के दौरान नगर में दो गुटों के बीच हुई मारपीट ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया और विवाद मारपीट व नगर बंद तक जा पहुंचा। दोनों पक्षों की ओर से थाने में रिपोर्ट भी हुई है। इसी बीच कांग्रेसी नेता राजकुमार तामो को तथा कुछ व्यापारियों को भी फोन पर गाली गलौच देने का मामला सामने आया है । इसी सिलसिले में आज दंतेवाड़ा नगर बंद किया गया है। पुलिस मामले के निपटारे के लिए व्यापारी समेत दोनो पक्षों की बैठक करवाकर मामले को शांत करने के प्रयास में लगी है ताकि तनावपूर्ण माहौल को खत्म किया जा सके। वहीं व्यापारी इस बात पर अड़े हुए हैं कि पहले दोषियों के खिलाफ एफआईआज दर्ज कर उनकी गिरफतारी कर ठोस कारवाई पुलिस करे तभी आगे बात होगी।
रविवार को दंतेवाड़ा नगर बंद के पीछे का पूरा मामला इस प्रकार है कि बीते 01 अक्टूबर को गणेश विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था। देर शाम की बात है लड़कों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ा और मारपीट तक जा पहुंचा। खबर मिली थी कि एक गुट ने कांग्रेसी नेता राजकुमार तामो के पुत्र के साथ गाली गलौच एवं मारपीट की घटना की है। मामला थाने तक भी पहुंचा था। इसके ठीक 5 दिन बाद शुक्रवार को फिर से एक बार दोनों गुटों के बीच फरसपाल चौक के करीब विसर्जन के दिन की घटना को लेकर विवाद शुरू हो गया और दोनों पक्षों के बीच फिर से जमकर मारपीट हुई। जिसकी भी रिपोर्ट दोनों पक्षों की ओर से थाने में की गई। इस झगडे के ठीक दूसरे दिन शनिवार को कांग्रेसी नेता राजकुमार तामो के फोन पर बस स्टेंड के पीछे रहने वाले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गाली गलौच कर अश्लीलता की गई। श्री तामो ने पूरे मामले की रिर्काडिंग फोन पर की तथा इसकी जानकारी पुलिस को दी मगर पुलिस ने कोई ठोस कारवाई उन लोगों के खिलाफ नहीं की । पुलिस द्वारा कोई ठोस कारवाई नहीं किए जाने से नाराज श्री तामो ने मामले को व्यापारी संघ के सामने रखा और समर्थन मांगा जिसके बाद नगर व्यापारी संघ ने इस मसले पर राजकुमार तामो का साथ देते हुए असामाजिक तत्वों तथा पुलिस की सुस्त एवं लचर कार्यप्रणाली के खिलाफ नगर बंद करने का फैसला किया जिसके तारतम्य में आज दंतेवाड़ा नगर पूरी तरह से बंद है। सभी व्यापारियों ने व्यापारी संघ के आव्हान पर अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखा है और पुलिस से यह मांग की है कि मांई दंतेश्वरी की शांत शहर को अशांत करने वाले तमाम असामाजिक गुण्डा तत्वों पर जल्द से जल्द सख्त कारवाई की जाए अन्यथा यह आंदोलन और तेज किया जाएगा जिसकी पूरी जवाबदेही पुलिस प्रशासन पर होगी।

Related Articles

Back to top button