शासकीयकरण की मांग को लेकर 34 दिनों से हड़ताल पर है सचिव संघ
पत्थलगांव । पंचायत सचिवों ने अपनी शासकीयकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर 16 मार्च से कलमबंद हडताल शुरू कर रखी है,शासन तक अपनी मांग पहुंचाने सचिव संघ नये-नये तरकीब अपना रहा है। विगत एक सप्ताह पूर्व सचिव संघ ने हवन कर शासन को जगाने का प्रयास कर रहे थे,अब एक बार फिर उनके द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर शहर मे पैदल रैली निकालते हुये स्थानीय विधायक निवास पहुंच मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। दरअसल शासकीयकरण की मांग को लेकर सभी ब्लॉक मुख्यालय में विगत 34 दिनों से काम बंद,कलम बंद कर हड़ताल पर बैठे हुए हैं,प्रांतीय आवाहन पर पत्थलगांव ब्लाक के सचिव एवं कांसाबेल के समस्त सचिवों द्वारा मंगलवार को पैदल रैली निकाल शासकीयकरण की मांग शासन से कर रहे थे,इस दौरान सचिव सड़कों पर जमकर नारेबाजी करते हुए हाथों में तख्ती लिए नजर आ रहे थे। सचिवों ने आगामी दिनो मे मांग पूरी नही होने की स्थिती मे भूख हड़ताल और आत्मदाह करने के साथ और उग्र आंदोलन करने की चेतवानी दी है। ब्लाक सचिव संघ के अध्यक्ष अरूण साह,सरंक्षक रामदुलार पटेल,सचिव संदीप राज,कार्यकारिणी अध्यक्ष बरत बाई,उपाध्यक्ष संदीप शर्मा,सुरेश यादव,कोषाध्यक्ष रिंकी राहुल,उपकोषाध्यक्ष गनपत सिदार,सहसचिव जलिंदर कुजूर,महामंत्री भानु सिदार,विजय यादव,मीडिया प्रभारी गोकुल चौहान,रामधनी लकडा,श्रवण बंजारे,प्रवक्ता लक्ष्मण नाग,विजय डनसेना,मुख्य सलाहकार जोगेन्द्र यादव,सदस्य रामलाल धिरही,वोटसाय,लोहरसाय,नीलकुसूम,माधुरी महेश्वरी,मीरा यादव, शशिकला,लक्ष्मी नाग रैली का नेतृत्व करते हुये अपनी मांगो को शासन तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहे है।।
होगी आर-पार की लडाई-:ब्लाक सचिव संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार साव ने कहा कि 1 सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर 34 दिनों से हड़ताल जारी है,कार्यकाल को 28 वर्ष पूर्ण हो चुका,65 विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है। पंचायत सचिव जमीनी स्तर पर 29 विभाग में सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के कई कार्यों को करता है। उन्होंने कहा हमारी मांग अगर पूरी नहीं होती है तो आर या पार की लड़ाई होगी,जिसमे 24 तारीख से भूख हड़ताल किया जायेगा,उसके अलावा आत्मदाह की रुपरेखा तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा आज शासन स्तर पर हमारे मांगों की सुनवाई ना होने के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम स्थानीय विधायक निवास पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया है।।
पंचायतों के काम हुये ठप्प-:लगभग 34 दिनो से जारी पंचायत सचिवो की हडताल के कारण ग्राम पंचायतो का कार्य पूरी तरह से ठप्प हो चुका है। हडताल से पूर्व ही पंचायत सचिवो द्वारा शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन योजना के तहत गोबर खरीदी का कार्य बंद कर दिया था,उसके अलावा पंचायतों में विकास कार्य पूरी तरह ठप्प है,वही ग्रामीणो को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,राशन संबंधित कार्य सहित अन्य काम कराने मे काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है।।