https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

वॉटर डिस्लेरी व ऑइल फैक्ट्री की आड़ में शराब फैक्ट्री खोलने की तैयारी, होगा कड़ा विरोध:त्रिभुवन महिलांग

महासमुंद। कांग्रेस नेता व पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग ने कहा कि ग्राम अछोली-बेलटुकरी के मध्य करीब 35 एकड़ की जमीन पर दुर्ग-भिलाई की पिकाडली एग्रो इंड्रस्टीज लिमिटेड द्वारा वॉटर डिस्लेरी व ऑइल फेक्ट्री की आड़ में लिकवर (शराब) फैक्ट्री खोलने की तैयारी की जा रही है जिसका ग्रामीणों के साथ उन्होंने पुरजोर विरोध किया है। श्री महिलांग ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि ग्रामीणों के अनुसार उक्त स्थान पर फर्म द्वारा वॉटर डिस्लेरी ऑइल प्लांट की जगह लिकवर (शराब) फेक्ट्री खोलने की तैयारी की जा रही है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी उन्हें दी गई है। उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर फेक्ट्री खोला जाना प्रस्तावित है वह मार्ग राम वन गमन पथ के साथ ही बाबा गुरु घासीदास जी की कर्मस्थली और जन्मस्थली जाने का भी मार्ग है, जिसमें ग्रामीणों की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है। श्री महिलांग ने कहा कि उक्त स्थान पर फेक्ट्री खुलने से ग्रामीणों की जनभावना आहत होगी। इसके अलावा शराब की फैक्ट्री खुलने से आसपास के दर्जनभर से अधिक गांवों का शांतिपूर्ण माहौल भी खराब होगा। उन्होंने ग्रामीणों की धार्मिक आस्था और जनभावना के साथ ही उनकी मांग का भी समर्थन किया है। श्री महिलांग ने मामले की लिखित शिकायत मंगलवार को कलेक्टर और एसपी की है। उन्होंने प्रशासन से अपील किया है कि उक्त स्थान पर फेक्ट्री खोलने के लिए अनुमति न दी जाए। श्री महिलांग ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन द्वारा इसकी अनुमति देती है तो ग्रामीणों के साथ वे भी फेक्ट्री के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन करने के लिए वे भी बाध्य होंगे। उन्होंने आगे कहा कि फैक्ट्री के सम्बंध में आगामी 29 सितंबर को जनसुनवाई होना है। जंहा उनके नेतृत्व में ग्राम कांपा से रुपेश मांडले, हेमंत कुर्रे, तुमगांव से राजेश सोनवानी, विनय जोगी, भोरिंग से अभिषेक नेहरू, शुभम मन्नाड़े, अछौली से कुणाल सतनामी, राहुल टंडन, बेलटूकरी से चम्मन मारकंडेय, शुभम गायकवाड़, अमावस से डिगेश्वर सत्यम, मनोज ढिढी, खैरझीटी से सुरेंद्र पाटले, संजय घृतलहरे, तेंदवाही से चम्मन कोसले, सुशील बघेल, कुकराडीह से रंजीत बांधे, तुलेश डहरिया, आछोला से पुनाराम घृतलहरे, भूपेंद्र यादव, गढशिवनी से सांतनु दास साय, वीरेंद्र कुमार, पीढ़ी से राकेश निषाद, परसाडीह से मुकेश ध्रुव, चैन सिंग ध्रुव और ग्राम गुड़रुडीहडीह से ऐम कुमार ध्रुव व लोकेश्वर ध्रुव सहित अन्य ग्रामीणों के साथ पहुंचकर फेक्ट्री को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button