अब की बार 75 पार कांग्रेसियों का मुख्य लक्ष्य: कन्हैया अग्रवाल
कवर्धा । परिवर्तन यात्रा पर कटाक्ष करते हूये छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल ने कहा की बीजेपी की परिवर्तन यात्रा सिर्फ बीजेपी का चुनावी स्टंट है । भाजपा ने नेताओ के जितने के दावे पर कन्हैया अग्रवाल ने कहा की भाजपा सिर्फ जीत का झूठा ख़्वाब देख रही है और भाजपा भी जानती है की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी । 2003 से लेकर 2018 तक भाजपा की सरकार थी और छत्तीसगढ़ के हित पर काम किया होता तो भाजपा को 15 सीट पर जनता नही निपटाती है । भाजपा नेता के घोटाले की सरकार कांग्रेस की सरकार है इस बयान पर क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल ने कहा की बीजेपी के नेता बौखला गए है सत्ता हाथ से खिसकने के बाद , इसलिए अनर्गल बयान बाजी कर रहे है । जीत का आधार छत्तीसगढ़ के किसान , मजदूर , यूवा , महिलाए ने माननीय भूपेश बघेल को विकास पुरुष छत्तीसगढ़ के हितेषी के साथ साथ छत्तीसगढ़ का सम्मान पूरे देश में बढ़ाया है । किसानों की आर्थिक स्थिति में भारी बदलाव आया है । सीएम ने किसानों के खाते में हर बार पैसे डालने का काम किया है । आज पूरे छत्तीसगढ़ में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा मिला है । शिक्षा के छेत्र में छत्तीसगढ़ माडल के रूप में नई मिसाल बनाई है । छत्तीसगढ़ में हजारों आत्मानंद स्कूल खोले गए है । छत्तीसगढ़ की शाला भवन जर्जर हो गई थी इसकी मरम्मत के लिए 4500 करोड़ रुपए की स्वीकृति से मरम्मत कराकर बस्तर छेत्र में नक्सली द्वारा ध्वस्त 300 स्कूलों को फिर से शुरुवात कर शिक्षा के छेत्र में नया इतिहास रचा गया है । ऊर्जा संरक्षण के छेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य को तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । कांग्रेस पार्टी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है अब की बार पचहत्तर 75 पार । कवर्धा में इतना विकास हुआ है की केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर फिर से जीत का इतिहास रचेंगे ।