खुली नाली में गिरा सांड, जेसीबी से बांधकर बाहर निकाला
दंतेवाड़ा । नगर के अधिकांश वार्डो में खुली पड़ी नालियां मवेशियों के लिए आफत बनता जा रहा है। बुधवार दोपहर भी एक सांड एक खुले नाली में जा गिरा खबर पालिका कर्मियों को दी गई। करीब घंटे भर के मशक्कत के बाद सांड को किसी तरह नाली से बाहर निकाला जा सका।
गौरतलब है कि दंतेवाड़ा नगर पालिका के अधिकांश वार्डो मे नालियां तो बनाई गई है पर उस पर कव्हरअप अर्थात उपर ढक्कन नहीं लगाया गया है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते खुली नालियों में आए दिन गिर रहे हैं छोटे बच्चे व मवेशी। बुधवार को भी वार्ड क्रमांक 1 में सहायक आयुक्त के मकान के सामने बने पक्की खुली नाली में एक सांड विचरण करते हुए औंधे मुंह जा गिरा। वार्डवासियों ने पालिका कर्मियों को फोन कर घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता मौके पर पहुंची जिसके बाद पालिका के सफाई कर्मी भी वहां आ गए। सफाई कर्मियों ने सांड को बाहर निकालने की भरपुर कोशिश की मगर सफल नहीं रहे। जिसके बाद जेसीबी मंगाया गया। इस बीच करीब घंटे भर तक नन्दी बैल नाली में फंसा रहा। जेसीबी के पहुंचने के बाद सांड के पैरों को रस्सी से बांधकर कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। अब सवाल यह कि नगर पालिका द्वारा वार्डो में नालियां तो बना दी जाती है मगर अधिकांश नालियों पर उपर से स्लैब नहीं किया जाता। नालियों को खुला छोड़ दिया गया है। खुली नाली में कभी छोटे बच्चे खेलते हुए धोखे से गिर जाते हैं तो कभी मवेशी गिरते हैं तो कभी नशे में धुत्त कोई व्यक्ति लडख़ड़ाकर नालियों में गिर जाता है। इस प्रकार से खुली नालियों में कोई ना कोई हादसा आए दिन पेश आते रहता है। नालियों में ढक्कन नहीं लगाए जाने से सडंाध भरी बदबू एवं मच्छरों के आतंक से भी वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना हर रोज करना पड़ता है। मगर पालिका के अधिकारियों एवं वार्ड के जनप्रतिनिधियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वार्डवासियों का कहना है कि चुनाव के वक्त पार्षद प्रत्याशी वार्डो की समस्याओं का त्वरित निपटारा करने की बड़ी बड़ी बातें करते हैं झुठे वादे कर लोगों का वोट हासिल कर लेते हैं उसके बाद 5 सालों तक पार्षद वार्डो में झांकने तक नहीं आते। जिसकी वजह से ही इस तरह की समस्याएं खड़ी होती है। नगर प्रशासन को चाहिए कि वार्डो में बनाए गए तमाम नालियों पर स्लैब कर उसे ढंके ताकि वार्डवासियों को समस्याओं से थोड़ी राहत मिल सके।