https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट ने किया ध्वजारोहण

कवर्धा । 77 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला पंचायत कबीरधाम में अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीयगान गाया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सीईओ जिला पंचायत एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।अपने शुभकामना संदेश में अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट ने कहा कि भारत मां की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है और सालों संघर्ष के बाद हमें यह अवसर मिला है कि हम सब इसे मना सके। अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमे अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी भागीदारी दे। जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए मधुर गीत ए वतन ए वतन जानेमन प्रस्तुत करें आजादी के महत्व को रेखांकित किया। जिला पंचायत सदस्य श्री विजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा भारत तरक्की की राह पर तेजी से अग्रसर है। स्वास्थ्य शिक्षा पोषण सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण आयाम पर हमारा देश लगातार प्रगति कर रहा है।श्री शर्मा ने आगे कहा कि राष्ट्रीय मार्ग का निर्माण अभूतपुर गति से चल रहा है।श्री राम कुमार भट्ट ने सभी को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं ज्ञापित किया एवं कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हम सब भागीदारी देकर अपनी एकता अखंडता को बनाए रखें और अपने राज्य एवं देश की तरक्की में अग्रसर हो। श्री रामकृष्ण साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के महत्व को हम सभी को समझना आवश्यक है साथ ही अपने गौरवशाली परंपराओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश की 77 वे स्वतंत्रता वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। गौरवशाली परंपरा,आजादी के लिए किया गया लंबा संघर्ष एवं वीर सपूतों का बलिदान हमें प्रेरणा देता है कि हम सब मिलकर अपने देश को सपनों का भारत बनाएं। सीईओ जि़ला पंचायत ने आगे कहा की हमे अपने अधिकारों के साथ प्रत्येक नागरिकों का फर्ज है कि वहा अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी अच्छे से करें। कार्यक्रम में उप संचालक पंचायत सहित जिला पंचायत के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान का आयोजन जिले में हो रहा है। इसी कड़ी में जिला पंचायत कबीरधाम में पंचप्राण की शपथ ली गई। हाथों में मिट्टी लेकर सीईओ जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों सहित जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू जिला पंचायत सदस्य राम कुमार भट्ट , जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू उपस्थित रहे।अपने गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाना सामाजिक समरसता एवं अखंडता को बनाए रखना देश की तरक्की में भाग देने का संकल्प लिए पंचप्राण की शपथ ली गई ल। इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button