https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सत्यनारायण मंदिर में मनाया गया कृष्णजन्म उत्सव

पत्थलगांव । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व मंदिरो मे हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। यहा के भव्य श्याम मंदिर को कृष्ण जन्म उत्सव के लिए बेहद आकर्षक रूप से सजाया गया था,सुबह से ही श्याम मंदिर मे भक्तो की कतार लगी हुयी थी,समिती के सचिव सुनील अग्रवाल ने बताया कि कृष्ण जन्म उत्सव मनाने के लिए मंदिर समिती की ओर से काफी तैयारियां की गयी है,आकर्षक साज सज्जा के साथ कीर्तन संध्या एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न कराया जायेगा। यहा के सबसे प्राचीन सत्यनारायण मंदिर मे कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बेहद हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। यहा भी बेहद आकर्षक साज सज्जा की गयी थी,गोकुल के लाल को झुला झुलाने के लिए सुबह से ही भक्तो की कतार लगी हुयी थी,प्रमुख ज्योतिषाचार्य पं.भक्ता महाराज एवं मंदिर के निज पुजारी श्यामु महाराज द्वारा जन्मोउत्सव के कार्यक्रम संपन्न कराये जा रहे थे। सत्यनारायण मंदिर समिती के कोषाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल एवं अध्यक्ष अनिल मित्तल द्वारा व्यापक तैयारियां करायी गयी थी,दिन बुधवार को सुबह से ही कृष्ण जन्मउत्सव के लेकर लगभग सभी मंदिरो मे धार्मिक आयोजन शुरू हो गये थे,दिन मंगलवार की देर रात से अनेक मंदिरो मे हरे कृष्ण हरे राम का जाप चल रहा था,मंदिरो मे सुबह से ही महिलाओ द्वारा पूजा अर्चना की जा रही थी। सत्यनारायण मंदिर के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि दिन बुधवार की देर रात कृष्ण जन्मोउत्सव मनाते हुये भगवान को धनिया से बना प्रसाद का भोग लगाया जायेगा। मंदिर समिती के सचिव अरूण गोयल ने बताया कि दिन गुरूवार को सत्यनारायण मंदिर मे हवन पूजन के अलावा भंडारे का आयोजन किया गया है,जिसमे उन्होने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित रहने की अपिल की है,दिन बुधवार को जन्माष्टमी के मौके पर बाजार मे भी काफी चहल पहल देखने को मिली,मिठाई एवं फलो की दुकान मे काफी भीड दिखायी दी।।

Related Articles

Back to top button