https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

छुरा में उत्साह से की गई गणपति प्रतिमा की स्थापना

छुरा । नगर सहित अंचल के ग्राम गिधनी में नींम चौंक नवयुवा गणेश उत्सव समिति द्वारा प्रथम पूज्य सिद्धिविनायक विघ्नहर्ता गणनायक की मूर्ति पुरोहित के द्वारा विधि-विधान पूर्वक मंन्त्रोचार के साथ शुभ मुहूर्त में गणपति बप्पा मोरिया के साथ विध्नहर्ता की पूजा अर्चना करके गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई।बड़े उत्साह के साथ लोगों ने आरती पूजन कर प्रसादी वितरण कर जनकल्याण की कामना की। बाजार में भी पूजन सामग्री और डेकोरेशन सामनों की खरीदरारी से बाजार गुलजार रहा।वहीं बप्पा की छोटी-बडी़ मूर्तियों को खरीदने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया।हर कोई अपनी अपनी पसंद की मूर्तियों को खरीदकर घरों व मंचों में उसे स्थापित करने के साथ आस्था भक्ति में डुबने लगे।पूरे दस दिनों तक पूरे अंचल में गौरी के लाला की पूजा आराधना प्रतिदिन सुबह शाम के साथ लोग पुण्य के भागी बनेंगे।मधुर ध्वनि में स्वागत के साथ पूरा अंचल गणेश मय हो गया है।इस मौके पर प्रमुख रुप से ग्राम के बैगा देवनाथ ठाकुर, बेदुराम ठाकुर, यशपाल ठाकुर, यादराम ठाकुर, पुनितराम ठाकुर, योगेन्द्र ठाकुर, पंकज ठाकुर, नरोतम ठाकुर, रिंकु ठाकुर लक्की ठाकुर, दीपक ठाकुर, बेनु ठाकुर, सहित छोटे छोटे बच्चे एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button