https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हनोदा के युवा ग्राम विकास में निभा रहे अहम भूमिका:योगित

उतई । दुर्ग समीपस्त ग्राम हनोदा के युवा जन कल्याण संगठन द्वारा अपना छठवां स्थापना दिवस बजरंग प्रांगण में मनाया गया।कार्यक्रम की सुरुवात हनुमान जी के आरती के साथ कि गयी ।जिसके मुख्य अतिथि देवेन्द्र देशमुख जनपद अध्यक्ष, अध्यक्षता योगिता चन्द्राकर कृषि सभापति जिला पंचायत दुर्ग,विशेष अतिथि के रूप में नितिन शर्मा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग,कामेश साहू सचिव क्रांति सेना दुर्ग,विकास चन्द्राकर एस. एम.डी.सी.अध्यक्ष हनोदा,डॉ.सी.एल.साहू संरक्षक गायत्री परिवार हनोदा,दीपक चन्द्राकर नायब तह.अर्जुन्दा बालोद,पीयूष श्रीवास्तव समाज सेवी सहित संगठन के सभी संरक्षक,मार्गदर्शक,सदस्य एवं ग्रामवासी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्तर पर थ्रो बाल में दूसरा स्थान प्राप्त कर गांव का नाम रौशन करने वाली गीतांजली साहू व राज्य स्तर पर मूर्तिकला एवं जिला स्तर पर चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लोमेश साहू का सम्मान किया गया व पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओ एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमें शाकुन्तला कोषरे व सीमा साहू मितानिन एवं होमेश कुम्भकार,राजीव साहू,रोहन कुम्भकार,भूपेंद्र साहू,उमेश कुम्भकार, दीपक गायकवाड़, यशवंत देशमुख साथ मे दसवीं कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले नवेंद्र देवांगन व चंचल पटेल को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र देशमुख ने बताया बीते 6 वर्षो में युवा संगठन हनोदा द्वारा समाज में फैली विभिन्न कुरूतियो को कम करने का काम किया है संगठन के सभी युवा ग्राम ही नहीं हमारे पूरे जिले के लिए प्रेरणास्रोत है।अध्यक्षता कर रही योगित चन्द्राकर ने बताया जब में मैं जिला पंचायत सदस्य बनी हु तबसे ही इनके साथ जुड़ कर कार्य कर रही हु और बहुत करीब से इनके कार्यो को देखा है चाहे वो स्वच्छता की बात हो या नशा मुक्ति अभियान की।संगठन के संरक्षक देवी साहू ने कहा युवा संगठन गांव के विकास,निर्माण और भविष्य को ध्यान में रखते हुवे कार्य कर रही है आप सभी इनके साथ जुड़े व सहयोग करे।कार्यक्रम के साथ ही छत्तीसगढ़ी लोक पारंपरिक रेकॉर्डिंग डांस मोर भंवरा ग्रुप की प्रस्तुति हुई।अंत मे आभार प्रदर्शन भेषराम पटेल द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button