https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

युवा जागरण शौर्य यात्रा की तैयारी पर बैठक में की गई चर्चा

दंतेवाड़ा । सोमवार को दंतेवाड़ा के गायत्री मंदिर के सभा कक्ष में विश्व हिन्दु परिषद की बैठक आहूत हुई जिसमें दंतेवाड़ा, सुकमा व जगदलपुर जिले के विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। बैठक अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्तर पर विश्व हिन्दु परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा अगले माह से प्रदेश भर के अलग अलग जिलों से युवा जागरण शौर्य यात्रा निकाले जाने को लेकर था। उक्त बैठक में जगदलपुर से मध्य बस्तर विभाग मंत्री रवि ब्रम्हचारी, लखीधर बघेल-मध्य बस्तर विहिप अध्यक्ष, शैलेंद्र श्रीवास्तव-प्रांत संयोजक, अमन शर्मा- बजरंग दल जगदलपुर से, सुकमा से दक्षिण बस्तर विभाग मंत्री मुन्ना राम नाग उपस्थित थे। बैठक में शामिल होने सुकमा, दंतेवाड़ा, बचेली, गीदम से भी बड़ी संख्या में विहिप व बजरंग दल के युवा शौर्यवान कार्यकर्ता साथी पहुंचे थे। बैठक की शुरूआत सायं 3 बजे गायत्री मंदिर के सभाकक्ष में ओम के उच्चारण व जय श्री राम के जयघोष के साथ की गई। प्रांत संयोजक शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दु जन जागरण के उद्देश्य से विश्व हिन्दु परिषद ने युवा जागरण शौर्य यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया है जिसे हमें पूरा करना है। उन्होने शौर्य यात्रा के सबंध में जानकारी देते कहा कि छत्तीसगढ प्रांत में जहां जहां भी शाक्तिपीठ है उन स्थानों से यह यात्रा निकलेगी। बस्तर संभाग में 3 विभाग आता है उत्तर बस्तर कांकेर, मध्य बस्तर जगदलपुर व दक्षिण बस्तर सुकमा व दंतेवाड़ा जिला। इन तीन विभागों का मिलाकर युवा जागरण शौर्य यात्रा शक्तिपीठ दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी देवी के मंदिर प्रांगण स्थल से 11 सितंबर 2023 की सुबह 10 बजे से निकाली जाएगी। शौर्य यात्रा का समापन 14 सितंबर को कोंडागावं में पहुंचकर सम्पन्न होगा। शौर्य यात्रा रथ एवं बाईक रैली के माध्यम से निकाली जाएगी। युवा जागरण शौर्य यात्रा के लिए जिला टोली, प्रखंड टोली एवं नगर टोली को दायित्व सौंपा गया है। बैठक में बचेली से आए 5 नए युवाओं को भी बचेली प्रखंड के लिए उन्हें नया दायित्व सौंपा गया। बैठक में दंतेवाड़ा विहिप अध्यक्ष राजाराम वटटी, विभाग सह संयोजक संतोष साहू, जिला मंत्री संतोष सिंह चौहान, सुकमा जिले के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button