https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सदस्य सुलोचना ने किसानों को किया कृषि यंत्र का वितरण

गीदम । सोमवार को गीदम विकासखंड के बड़े कारली में कृषि विभाग द्वारा डीएमएफ योजना अंतर्गत किसानों को कृषि यंत्र का वितरण किया गया। इसके तहत ग्राम पंचायत बड़े कारली में सामूहिक बाड़ी के अंतर्गत 25 किसानों को 25 नग विद्युत पंप, 25 नग स्प्रिंकलर, 25 नग बैटरी स्पेयर का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति कृषि स्थायी समिति सुलोचना कर्मा उपस्थित रही। कृषि यंत्र वितरण के बाद किसानों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने कहा कि किसानों को कृषि कार्य हेतु डीएमएफ मद से कृषि यंत्र प्रदान किए जा रहे हैं जिससे वह आसानी से कृषि कार्य कर सकें। साथ ही कृषि यंत्र खरीदी के लिए सरकार जरूरतमंद किसानों को सब्सिडी देती है। इस दौरान उन्होंने किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कृषि विभाग के एसएडीओ आर एस नेताम के साथ साथ विभाग के आरएईओ व बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।
विकासखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य छविंद्र कर्मा
गीदम 14 मार्च(तरुण छत्तीसगढ़ संवाददाता)। ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा गीदम में विकासखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनआयोजित किया गया। सम्मेलन में विधायक देवती महेंद्र कर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य छविंद्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व जिपं सदस्य सुलोचन कर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष विमल सुराना , नपा अध्यक्ष साक्षी रविश सुराना मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरआत राज्यगीत से की गई। सम्मेलन में विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने कार्यकताओ से प्रदेश की भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते कहा कि भूपेश सरकार हर वर्ग के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। पीसीसी मेम्बर छविंद्र कर्मा ने सम्मेलन को सम्बोधित करते कहा कि भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी विकास कार्यों को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सब की है। ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिल सके। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने कई योजनाएं लागू कर रही है। इसका लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंच रही है या नहीं, इसकी भी जानकारी लेकर उन तक जनकल्याणकारी कार्यों को पहुंचाना है। छविंद्र कर्मा ने कार्यकर्ताओं को सच्चा सिपाही बताते कहा कि आप कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हो। कांग्रेस पार्टी बहुत बड़ा परिवार है और हमारा हर कार्यकर्ता मजबूत है। जोन, सेक्टर व बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि हमे आने वाले चुनाव के लिए अभी से तैयार हो जाना चाहिए। सम्मेलन को जिपं अध्यक्ष तूलिका कर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व जिपं सदस्य सुलोचन कर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष विमल सुराना व अन्य कांग्रेसियों ने सम्बोधित किया। सम्मेलन में पार्टी को कैसे मजबूत करना है इस पर चर्चा किया गया। साथ ही प्रदेश में भूपेश सरकार की चार साल के विकास कार्यों का विस्तार से बताया गया। इन चार सालों में किये गए जनकल्याणकारी विकास कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हर कार्यकर्ता को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान जवाहर सुराना, कमलोचन सेठिया, रविश सुराना, रामनाथ राठौर, बीजु कश्यप, मनकुराम लेकामी, संतु कुंजाम, अनिल कर्मा, सुरेश कर्मा, नाहरुराम कोवासी, प्रवीण राणा, उमेश कश्यप, मडडाराम वेक, जोगी नाग, लल्लू गुप्ता, शेख आसिफ रजा, विद्यानंद सेन, सावित्री साहू समेत गीदम ब्लाक के कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button