पीएमश्री रक्सा स्कूल में समर कैंप का आयोजन
राजिम । पी एम श्री शासकीय प्राथमिक शाला रक्सा में समर कैंप का आयोजन 10 मई 2024 से सुबह 7:00 से 9:30 बजे तक किया जा रहा है.शाला के शिक्षक जित्तू खूंटे ने बताया कि समर कैंप में बच्चे अपने रुचि अनुसार विभिन्न प्रकार के चित्रकला, ड्राइंग, छत्तीसगढ़ी लोकगीत आदि रचनात्मक कार्य सीख रहे हैं। साथ साथ शिक्षकों के द्वारा बच्चो में हो रही त्रुटि में सुधार के लिए शिक्षक निरंतर प्रयत्नशील है. शिक्षकों के मार्गदर्शन में उत्तरोत्तर निखार ला रहे. इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुमार जोशी ने शाला पहुंचकर छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समर कैंप ग्रीष्मकालीन शिविर विद्यालय द्वारा छात्र -छात्राओं के समग्र विकास के लिए किया गया एक रचनात्मक कार्यक्रम है. जिसमें छात्र खेल खेल में अपनी पसंदीदा गतिविधियों को आसानी से सीख पाते है.छात्र इस कैम्प के माध्यम से समस्या निवारण व कौशल विकास हासिल करते हैं.वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा हारमोनियम, बांसुरी एवं केसियो वादन कर बच्चों को मंत्र मुग्ध कर दिया.समर कैंप के चतुर्थ दिवस पर डी एम सी के. एस.नायक ने समर कैम्प शिविर का अवलोकन करते हुए उन्होंने बच्चों के साथ शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर को बच्चों की रचनात्मकता के लिए बेहतर आयोजन बताया .इस शिविर में पतंग बनाना,ड्राइंग चित्रकला,रंगोली योग शिक्षा,नैतिक शिक्षा व सामाजिक जागरूकता आदि विधाओं में.पारंगत किया जा रहा है. इसके अलावा खेल खेल मे संज्ञा,सर्वनाम, क्रिया विशेषण, अंग्रेजी के शब्दों में वाक्य बनाना एवं गुणा,भाग,जोडऩा जैसे परंपरागत शिक्षा प्रदान की जा रही है. इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुभाष शर्मा, प्रधान पाठक अमीरचंद साहू, सहायक शिक्षक विनोद साहू,संगीत प्रशिक्षक राजेश साहू उपस्थित थे।