https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्रखर शर्मा को दसवीं सीबीएसई परीक्षा में मिले 90.2 प्रतिशत अंक

पत्थलगांव । सेंट्रल बोर्ड सेकेण्डरी एजुकेशन का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर प्रखर शर्मा ने 90.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के अलावा शहर मे भी अपना पहला स्थान बनाया है। उनके उत्कृष्ट अंको को स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओ ने प्रखर की मेहनत का परिणाम बताया। प्रखर शर्मा पिता सुनील शर्मा प्रारंभिक शिक्षा के दौरान से ही हमेंशा अग्रणी स्थान लाकर शहर का नाम गौरांवित किये है। शिक्षा मे धनी प्रखर ने यहा के लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम स्कूल से विद्यालय जीवन की शुरूवात की। दसवीं सी.बी.एस.सी बोर्ड मे अच्छे अंक लाना हर विद्यार्थी का सपना होता है,जिसके लिए विद्यार्थी शुरू से ही अथक प्रयास कर उत्कृष्ट अंक लाने की पंक्ति मे खडे होते है,परंतु जरूरी नही की हर विद्यार्थी बेहतर अंक लाकर परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट बना सके। यह बातें प्रखर शर्मा ने कही थी। उनका कहना था कि शिक्षा की दौड मे वे हमेंशा खुद को आगे रखने की कोशिश करते है,परंतु जरूरी नही की वह हर दौड मे वे अव्वल आ सके,परंतु कोशिश करना उनका सिद्धांत है। उन्होने दसवीं की पढाई शुरू करते ही प्रथम स्थान बनाने की ठान ली थी,वे हमेंशा स्कूल मे प्रथम पंक्ति मे बैठकर शिक्षको के ज्ञान का अनुसरण किये। आज यही कारण था कि सैकडो बच्चो की दौड मे उन्होने स्कूल ही नही वरन् शहर मे भी अपना पहला स्थान बनाया। सोमवार को सेंट्रल सेकेण्डरी एजुकेशन के परिणाम घोषित हुये। प्रखर शर्मा के अलावा शौर्य अग्रवाल ने 89 प्रतिशत एवं पलक गर्ग ने 77.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के साथ शहर का भी नाम रौशन किया। विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थीयों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुये आगे की कक्षाओ मे और अधिक परिश्रम करने की सलाह दी।

Related Articles

Back to top button