https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रेलवे प्लेटफार्म पर 20 किलो गांजा के साथ आरोपी को आरपीएफ ने दबोचा

भिलाई । मंडल टास्क टीम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट टीम द्वारा आपरेशन नारकोस के तहत मुखबिर सूचना के आधार पर रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं 07 दुर्ग छोर पर स्थित शौचालय के पास मंगलवार को मुखबिर के बताए हुलिया पहनावा एवम सामान के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को समय 22.25 बजे घेरा बंदी कर पकड़ा गया, उसके पास रखे दो एयर बैग को चेक करने पर उनमें मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम – रविशंकर गुप्ता,पिता- रामरूप गुप्ता, उम्र -25 साल निवासी – ग्राम सोहास, पोस्ट डागडीहा,थाना – कोटा, जिला – सतना (म.प्र.) बताया । उसके पास रखे दोनो एयर बैग को चेक करने पर 02 पैकेट गांजा होना पाया जिसका कुल वजन 20 किलो ,180 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया, कीमती लगभग 201800/ (दो लाख एक हजार आठ सौ रुपया) ,उक्त आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को नोरेला रोड ओडिशा से खरीद कर रेल मार्ग से सतना (म. प्र.) बेचने के लिये जाने वाला था कि पकडा गया। कार्यवाही में पकड़े गए आरोपी व जप्त शुदा मादक पदार्थ गांजा सहित विधिवत कार्यवाही उपरांत आरोपी को जब्त गांजा ,संपूर्ण कागजात के साथ शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जिस पर शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक -146/2023 धारा- 20(क्च) एनडीपीएस एक्ट दिनांक 26/07/23 का मामला दर्ज कर उक्त आरोपी को विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट. रायपुर के समक्ष पेश किया गया ।

Related Articles

Back to top button