https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस ने 35 लाख के 170 मोबाइल लोगों को लौटाए

भिलाई । भिलाई जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल हो, ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता पुलिस ने 170 खोए हुए मोबाइल लौटाए इन मोबाइल की कीमत 35 लाख के करीब है खोए हुए मोबाइल फोन दोबारा से मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।मोबाइल मिलने पर लोगों ने दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला का आभार प्रकट किया दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि विगत वर्ष 2023 2024 से मोबाइल गुमने की शिकायतें आवेदकों के द्वारा की गई थी इन कीमती मोबाइलो की खोजबीन के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम को निर्देशित किया गया था एसीसीयू के अथक प्रयासों से 170 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल आज प्राप्त हुए। एसीसीयू के द्वारा सराहनीय कार्य कर 35 लाख रुपए के कीमती मोबाइल बरामद किए गए हैं शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मोबाइल केवल बातचीत का माध्यम नहीं रह गया है बहुत से लोग अपने जरूरत के महत्वपूर्ण कागजात, रिकार्ड, फोटो-वीडियो आदि अपने मोबाइल पर स्टोर कर रखते हैं मोबाइल गुम या चोरी हो जाने पर वे परेशान होते हैं इसलिए इनके खोए मोबाइल को खोजकर आज उन्हें लौटाया गया
एसीसीयू टीम ने किया अथक प्रयास
शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की ऋचा मिश्रा व क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक व उनकी टीम ने सबिर्लास के माध्यम से हुई तलाश के दौरान ये फोन दुर्ग- भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों से बरामद किए गए है दुर्ग पुलिस के सोशल एकाउंट (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर) पर बरामद मोबाइल के आईएमईआई नंबरों की लिस्ट अपलोड की जाएगी। जिससे मिलान कर संबंधित मोबाइल स्वामी एंटी क्राइम एंड यूनिट कार्यालय सेक्टर-3 से अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं
ये हमारे लिए सप्राइज जैसा है, उम्मीद छोड़ दी थी सेक्टर-10 निवासी पूर्व पार्षद उपासना साहू ने बताया कि मेरे बेटे ने मोबाइल खरीद कर दिया था रिसाली में 17 जनवरी 2014 को मोबाइल गुम गया था ।मुझे उम्मीद नहीं थी कि मोबाइल मिल जाएगा दुर्ग निवासी टेकनदास फुलवानी ने बताया कि 10 माह पहले दुर्ग से मोबाइल गुम गया था आज दोबारा मोबाइल पाकर चेहरे में खुशी लौट आई है। एक बार दोबारा पुलिस ने जनता के बीच अपने विश्वास को मजबूत कर दिखाया है

Related Articles

Back to top button