फोर्स एकेडमी में युवाओं को अनुशासन, हार्ड वर्क और बेहतर भविष्य निर्माण की प्रेरणा मिलती है
कवर्धा । कवर्धा में जिला एसपी लाल उमेंद सिंह के मार्गदर्शन में 2017 से पुलिस ,आर्मी , एस एस सी , नेवी , एयरफोर्स की तैयारी के लिए फोर्स एकेडमी में निशुल्क शिक्षा और ट्रेनिंग दी जा रही है । सुबह साढ़े पांच बजे से ही स्टूडेंट स्टेडियम में हार्ड मेहनत करते हुए देखे जाते है और दोपहर के साढ़े ग्यारह बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक कोर्स टीचर्स अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी और शाहिद पंकज विक्रम अवार्ड से सम्मानित वसीम रजा कुरेशी द्वारा स्टूडेंट को हार्ड ट्रेनिग और बेहतर पढ़ाई के साथ निरंतर मार्गदर्शन दिया जा रहा है । वसीम रजा ने बताया की जिले के एसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में युवाओं को निशुल्क शिक्षा और ट्रेनिंग दी जा रही है जिसका परिणाम यह हुआ है की पांचसो से अधिक युवाओं के सपने साकार हुए है और देश की सेवा के लिए कार्य कर रहे है । दशरथ साहू , सत्यवीर सिंह द्वारा पढ़ाया जाता है । नंदिनी ओगरे द्वारा स्टेडियम में हार्ड ट्रेनिंग दी जाती है जिससे की फिजिकल प्रतियोगिता में स्टूडेंट पास हो जाए । कबीरधाम जिले की प्रियंका चेलकर ने बताया की फोर्स एकेडमी से मुझे यह शिक्षा मिली की अपने और अपने सपनो के लिए जीना सीखा है और एक नई पहचान मिली है और कभी जिंदगी में हार नहीं मानना है । बेमेतरा की गोदावरी साहू ने बताया की अपने लक्ष्य को पाना और अपनी छुपी हुई प्रतिभा को पहचाने के साथ साथ आत्मविश्वास की प्रेरणा मिलती है । सरगुजा की दीपांजलि खालको ने बताया की हमे यह प्रेरणा मिलती है हम कैसे अपनी मेहनत से आगे बढ़ सकते है ओर हम कैसे सेल्फ डिपेंडेड बन सकते है । एसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मुझे प्रेरणा मिलती है और मैं सोचती हू उनकी तरह एक दिन बनकर देश की रक्षा करू। सरगुजा की निर्मला साहू ने टीचर्स की तारीफ करते हुए कहा की हमेशा आगे बढऩे और मोटीवेशन करने की प्रेरणा देते है । धरमगढ़ की यशोदा साहू ने बताया की हार्ड वर्क करने की प्रेरणा मिलती है और सफलता की कुंजी फोर्स एकेडमी कबीरधाम है । जांजगीर चांपा की बबीता खुराना ने फोर्स एकेडमी से प्रेरणा मिली है की मुझे सपनो को पूरा करने का साकार करने का रास्ता मिली है । कवर्धा के ठाकुर राम धुर्वे ने बताया की कोचिंग और फिजिकल कोचिंग से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और एसपी सर हमे लगातार उत्साहित करते है । बेमेतरा की सोनम साहू ने बताया की हर कठिन कार्य आसान लगने लगने लगता है और हमारे भविष्य के लिए क्या अच्छा है यह शिक्षा फोर्स एकेडमिक से मिलती है । शशि धुर्वे , जलेश्वरी साहू , विकास साहू , राहुल शेखर , जूही साहू ,चांदनी साहू, प्रदीप , रूपेश सिन्हा , किरण साहू ने बताया की हार्ड वर्क , अनुशासन , बेहतर भविष्य निर्माण की प्रेरणा मिलती है ।