https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हितग्राहियों को नि:शुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया गया

उतई । दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न ग्राम के महिलाओं की आजीविका साधन के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रयास से हितग्राहियों को नि: शुल्क सिलाई मशीन वितरण किया गया। प्रदेश के महामंत्री जितेंद्र साहू ने बताया कि शासन के योजनाओं का लाभ ग्राम के नागरिकों को दिलाना मेरा पहला कर्तव्य है। ग्राम के नागरिकों को लाभ दिलाने के लिए मंत्री जी द्वारा निरंतर प्रयास किया जाएगा।इन महिलाओं को मिला सिलाई मशीन-ग्राम खोपली हिमाचल बाई, जंजगिरि सुनीता बाई, मोहलई दीपिका साहू, नगपुरा शिखा सेन, कोकड़ी हेमलता साहू, खोपली ईशा वर्मा, पीपरछेड़ी नेहा ठाकुर, पीपर छेड़ी सिमरन मंडावी, मरोदा सुलोचना बाई, मरोदा कुंती देवांगन,रिसाली संगीता यादव, मातरो खुमिता साहू, भानपुरी सरोज विश्वकर्मा,मंजू निषाद, नेवई रूपा बाई, चंदखुरी दीक्षा चंद्राकार, मांचदुर कंगेश्वरी, मतवारी कुमारी बाई, मरोदा कामिनी, पाउवरा सरिता साहू,द्रोपति निषाद, अहिल्या साहू, गणेशसिया यादव, गोंदा साहू, डागेश्वरी,ममता यादव,ग्राम जंजगिरी ज्योति साहू,ममता देशमुख,राधिका देशमुख,राधिका देशमुख, मातरो हितेश्वरी साहू,कुथरेल दामिनी साहू,चंदखुरी सरोज बाई, चिंगरी ऋतु साहू, थानोद भुमिका देशमुख,कोकड़ी मोतिम साहू, मतवारी से किरण यादव,सविता साहू,सरोज यादव, मरोदा संगीता साहू, राजकुमारी साहू,सतरूपा देवागण,इंदु यूइके, संतोषी सिन्हा,जय सहायता समुह, नेवई रूपा भारती, आनद देवी,पूर्णिमा साहू, मोहलई दुर्गा अग्रवाल, इंदु साहू,सोनम साहू,दीपमाला चौहान, तिरगा हेमकुमारी देशमुख, धनोरा निधि राय,रिसली ज्योति कौर,गुड्डी मोहलई, खुरसूल दुर्गा ठाकुर, ईश्वरी पटेल, खुरसुल सरस्वती ठाकुर, मंचादुर शहनाज परवीन, थानोंद सतरूपा यादव, चंदखुरी दीपिका चंद्राकार,प्रभा चंद्रकार सहित अन्य महिलाओं को मिला सिलाई मशीन

Related Articles

Back to top button