https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कलेक्टर-एसपी ने किया अंतागढ़ व भानुप्रतापपुर ब्लॉक के मतदान केंद्रों का दौरा

कांकेर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के साथ अंतागढ़ एवं भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के दूरस्थ अंचल में स्थित मतदान केंद्रों का दौरा कर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने बीएलओ को निर्देशित किया। कलेक्टर डॉ. शुक्ला ने आज अंतागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सोड़े स्थित नवीन मतदान केंद्र क्रमांक 171 पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने और शिफ्टिंग आदि की जानकारी ली। वहीं ग्राम तारलकट्टा के मतदान केंद्र क्रमांक 162 में रैम्प मरम्मत के निर्देश दिए। ग्राम गोड़बिनापाल में मतदान केंद्र क्रमांक 161 में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामीणों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें वोट करने की अपील करने के लिए कहा। इसी तरह ग्राम बोंदानार के मतदान केंद्र क्रमांक 160 और ग्राम कलेपरस के मतदान केंद्र क्रमांक 163 का भी दौरा किया। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम बोटेचांग के मतदान केंद्र क्रमांक 116 और संजयपारा चौगेल के मतदान केंद्र क्रमांक 92 का निरीक्षण किया और पेयजल, शौचालय और रैम्प आदि की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस चौकी कच्चे के चेक़ पॉइंट में पहुँचकर वाहनों की चेकिंग कार्य तथा पंजी का निरीक्षण व अवलोकन किया। वहाँ कलेक्टर और एसपी ने स्वयं वाहनों की चेकिंग की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वाहनों की सघन चेकिंग करें और आवश्यक दस्तावेज नहीं होने पर नियमानुसार कार्यवाही करें। इसके अलावा कलेक्टर ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए सतत् प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने को कहा।

Related Articles

Back to top button