https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्टूडेंट फेडरेशन ने की स्कूल भवन की तत्काल मरम्मत की मांग

बीजापुर । छिन्दगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुम्मा के प्राथमिक शाला चांदपारा का स्कूल भवन को तत्काल सुधार कराने के संबंध में इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने कलेक्टर साहब को ज्ञापन सौंपा। यह कि छिन्दगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत गुम्मा के आश्रित चांदपारा प्राथमिक शाला स्कूल भवन बुरी तरह जर्जर हुआ है। भवन में बच्चों को बैठकर पढऩे के लिए खतरा बना है। 1 वर्ष पूर्व मरम्मत किया गया लेकिन सही नहीं किया गया है। कमरों में पानी टपकने के कारण कक्षा रूमो में पानी भर जाता है। यह स्कूल में 60 से अधिक बच्चे का दर्ज संख्या है। भवन नहीं होने के कारण कई बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, यही कारण है कि बच्चे मवेशी चराने मजबूर हैं, बच्चे व शिक्षकों को भवन नहीं होने के कारण परेशानियां हो रहा है। इन्हीं अव्यवस्थाओ के कारण बच्चों को सही शिक्षा नहीं मिल पा रहा है पढ़ाई नहीं हो रहा है। वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था में पुराना क्षतिग्रस्त स्कूल भवन में संचालित कर रहे हैं। जो रहने योग्य नहीं है, कभी भी बच्चों व शिक्षकों पर हादसा होने की संभावना बना हुआ है। यह बच्चों को जान जोखिम में डालकर शिक्षक पढऩे मजबूर हैं। वर्तमान में नवीन भवन जर्जर होने के कारण बंद है। इसे तत्काल मरम्मत करने की आवश्यकता है। यह की ग्राम कमलापदर प्राथमिक शाला में बाउंड्रीबाल अधूरा है गेट नहीं लगाया गया है। आंगनबाड़ी भवन जर्जर है। यह की ग्राम कालेबांग प्राथमिक शाला स्कूल में बाथरूम नहीं है, बाउंड्री वॉल की आवश्यकता है, जंगल झाडी होने के कारण बच्चों को जहरीले सांप बिच्छू से खतरा बना रहता है। इससे पूर्व भी प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही हुआ। एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम ने कहा कि पुरे जिले के स्कूल, आश्रमों का हालात ठीक नही है, जिस तरह जो देखने को मिल रहा है , मरम्मत के नाम से लाखों राशि को मनमानी तरीके से उपयोग कर रहे है कोई भी स्कूल, आश्रम, छात्रावासो का मरम्मत नही किया जा रहा है। जैसे गुम्मा के चांदपारा प्राथमिक शाला स्कूल भवन का मरम्मत कर एक वर्ष भी नही हुआ है, भवन आज भी जर्जर अवस्था मे है पानी टपकता है कमरो मे पानी भर जाता बच्चे स्कूल भवन मे बैठ नही पा रहे है। सम्बन्धित अधिकारी निरीक्षण पर जाते ही नही इसलिए यह गंभीर समस्या बना है। समस्या समाधान नही हुआ तो हमारी संगठन जिले की समस्याओ को लेकर आदोलन के लिए बाध्य होगा।

Related Articles

Back to top button