गुरु घासीदास ने समाज को प्रेम और मानवता का संदेश दिया:हर्षा लोकमनी
उतई। पाटन ब्लाक के ग्राम महकखुर्द में आज 18 दिसंबर को गुरु बाबा घासीदास जी की जयंती के कार्यक्रम आयोजित किया गया था, बाबा की तैलचित्र एव जैतखंभ में पूजा अर्चना कर झंडा चढ़ाया गया, ग्राम के ही पंथी पार्टी द्वारा मनमोहक पंथी नृत्य का प्रदर्शन कर ग्रामीणों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में श्रीमती हर्षा लोकमनी चन्द्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग उपस्थित रहे।स्वागत सम्मान के बाद श्रीमती चन्द्राकर ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरु बाबा घासीदास का जन्म ऐसे समय में हुआ जब समाज में छुआछूत, ऊंचनीच, झूठ-कपट का बोलबाला था, बाबा ने ऐसे समय में समाज में समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया। बाबा की सत्य के प्रति अटूट आस्था की वजह से ही इन्होंने बचपन में कई चमत्कार दिखाए, जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा बाबा ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया। इसी प्रभाव के चलते लाखों लोग बाबा के अनुयायी हो गए। बाबा ने तपस्या से अर्जित शक्ति के द्वारा कई चमत्कारिक कार्य कर दिखाए। बाबा ने समाज के लोगों को प्रेम और मानवता का संदेश दिया। बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती से हमें पूजा करने की प्रेरणा मिलती है और पूजा से सद्विचार तथा एकाग्रता बढ़ती है। इससे समाज में सद्कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा उत्तर मंडल के अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर, संजय वर्मा, मोहन राय, लखन राय, श्रीमती गंगेश्वरी गायकवाड़, लक्ष्मी बाई महिलांग, भुनेश्वरी सोनवानी, गुलशन चेलक, विकास चेलक, विक्की बंजारे, शिव केतन निर्मलकर, चिंतामणि, सोनू चेलक, श्रीमती सरस्वती राय, रेखा चेलक, गायत्री चेलक, टोमन मंडले, रामनारायण निर्मलकर, राकी राय, शारदा चेलक, चंद्रकुमार महिपाल, खोमन महिपाल, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।