वंश गुप्ता बने शाला नायक और अर्पिता वर्मा शाला नायिका
भाटापारा । खमरिया, भाटापारा स्थित दिल्ली वल्र्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 19 अगस्त शनिवार को विद्यार्थियों,अभिभावकों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। एसआरसी में चुने गए छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में उनके ही कर कमलों द्वारा बैच पहनाकर सम्मानित किया गया तथा पूरी निष्ठा के साथ अपने-अपने उत्तरदायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करने हेतु प्रधानाचार्ययोगेश पोपट द्वारा शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक अश्विनी शर्मा तथा सह-प्रबंधन संदीप गोयल कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आगाज़ माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर, विधिवत पूजन करके किया गया। तत्पश्चात एसआरसी प्रभारी राहुल भटालिया ने कार्यक्रम की रूप-रेखा का विस्तार-पूर्वक वर्णन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के मनोरंजन के लिए ब्रह्मपुत्र तथा यमुना हाउस के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से सराबोर सामूहिक नृत्य की भव्य प्रस्तुति देकर सबको भाव-विभोर कर दिया।
एसआरसी (स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव काउंसिल) अर्थात् छात्र प्रतिनिधि परिषद। एक लंबी प्रक्रिया के तहत एसआरसी के विभिन्न पदों पर योग्य छात्र-छात्राओं की नियुक्ति की गई। यह प्रक्रिया पिछले 7 दिनों से शाला के प्रधानाचार्ययोगेश पोपट तथा छात्र प्रतिनिधि परिषद के प्रभारी राहुल भटालिया द्वारा कक्षा आठवीं से 12वीं तक के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का विधिवत आत्म- साक्षात्कार करने के पश्चात, योग्य छात्र-छात्राओं का चुनाव करके पूर्ण किया गया। एसआरसी सदस्य स्कूल में सभी छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं और छात्रों के स्कूली जीवन में भाग लेने के लिए तरीके आयोजित करते हैं। मंच का संचालन वरिष्ठ समन्वयक पवन केसरवानी ने किया। अंत में शाला नायक वंश गुप्ता ने वोट आफ थैंक्स के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। चयनित छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के लिए जल- जलपान की समुचित व्यवस्था की गई थी।