https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने बूथ चलो अभियान की शुरूआत की

दंतेवाड़ा । विधानसभा चुनाव का समय जैसे जैसें नजदीक आ रहा है तमाम राजनीतिक की सक्रीयता भी बढऩे लगी है। सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जूट गए हैं। एक ओर भाजपा घर घर जनसंपर्क अभियान चलाकर मोदी के 9 वर्ष के उपलब्धियों को गिनाकर जनता को साधने की जुगत में लगी हुई है तो वहीं कांग्रेस ने भी 26 जून से बूथ चलो अभियान का आगाज कर दिया है। सोमवार को दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बूथ चलो अभियान की शुरूआत की गई जिसमें कल दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भूसारास, मोखपाल, मैलावाडा, नकुलनार, कुम्हाररास, दंतेवाड़ा, गीदम, बड़े पनेड़ा गांव के बूथों में जाकर लोगों से संपर्क किया और भूपेश सरकार की जनहित के कार्यो को बताया और बूथ को मजबूत करते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट करने जनता से आव्हान किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के गुरू मंत्र भी दिए और उपस्थित जनता से सीधा संवाद भी किया। लखमा ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को कहा कि जनता के कल्याण में कार्य करते हुए उनका सेवक बनकर क्षेत्र के विकास के लिए मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करेंगे तो जनता का आर्शीवाद निश्चित तौर पर एक बार पुन: हमारी सरकार को मिलेगा। बूध को मजबूत करने लिए हर बूथ पर 10 युवा, 10 महिला एवं 10 वरिष्ठ लोगों की टीम तैयार करने की बात कही। बूथ चलो अभियान के दौरान प्रभारी मंत्री लखमा के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम, संबधित क्षेत्रों के ब्लाक अध्यक्ष, बूथ कमेटी, मंडल कमेटी, सेक्टर कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button