रानीतराई के अंचल के किसानों को नहीं मिल रहा सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी
उतई । गुरुवार को सुबह 10 बजे से रानीतराई अंचल के किसान शिव पुणे – सिपकोनहा माइनर से सिंचाई के लिए पर्याप्त नहर पानी देने की मांग को लेकर रानीतराई सिंचाई विभाग बंगला पहुंचे , सीपकोनहा माइनर के अंतिम छोर के किसान रानीतराई, असोगा, डीडगा औसर,रेंगा कठेरा , डीडाभाटा , चूलगहन के किसान अपने सूखे खेतों को बचाने के लिए पर्याप्त नहर पानी देने की मांग को लेकर पहुंचे थे सिंचाई विभाग पहुंचने पर वहां कोई सक्षम जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलने पर किसान आक्रोशित हो गए और तांदुला जलाशय से माइनर से खेतो लिए पर्याप्त पानी छोडऩे के बाद भी ते टेल एरिया के किसानों को अपने खेतों के लिए पानी नहीं मिलने पर आक्रोशित है । मोबाइल के माध्यम से फोन करने पर सिंचाई विभाग जिला अधिकारी अपने सिंचाई विभाग के अधिकारी को भेजें जहां पर किसानों ने अपनी मांग रखी और 12 घंटे के अंदर अंतिम छोड़ तक पर्याप्त पानी देने के आश्वासन के बाद किसान शांत होकर घर की ओर पहुंचे । इस दौरान किसानों ने कहा कि रानीतराई विभाग में कोई अधिकारी नहीं रहने से हमें असुविधा होती है अभी वर्तमान समय में किसानों को नहर की पानी की आवश्यकता है लगातार मानिटरिंग कर खेतों तक पानी पहुंचाने की काम करें ।
जनपद सदस्य रमन सिंह टिकरिहा ,जिला पंचायत सदस्य भी किसानों की घेराव की जानकारी के बाद सिंचाई बंगला पहुंचे और अधिकारियों को अतिशीघ्र नहर पानी पर्याप्त मात्रा में देने की बाद कही । इस दौरान किसान नेता धनराज साहू ,पूर्व सरपंच डेरहा राम वर्मा ,रानीतराई सरपंच निर्मल जैन ,संजय यादव, पूर्व सरपंच संतोष पटेल, दुर्जन ठाकुर ,ठाकुर राम सोनवानी, त्रिलोचन साहू ,देवेंद्र चंद्राकर, जितेंद्र बंछोर, श्रवण कुमार वर्मा, श्यामसुंदर हिरवानी, थान सिंह पटेल, संतोष रघुवंशी, मोहन पटेल, बेनी राम साहू, प्रताप निर्मलकर, डे साहब रघुवंशी ,जलाल अंगारे, कुंभकरण विश्वकर्मा, अजय साहू ,मनोज वर्मा, मोहनलाल पटेल ,भीम कुमार चक्रधारी, खोरबाहराराम, नरेश जी ठाकुर ,राम प्रताप यादव ,राधेश्याम यादव, गोपेश्वर चक्रधारी ,रामेश्वर ठाकुर ,विष्णु राम वर्मा, लखनलाल ,मदनलाल, नारायण, आसकरण ,पवन कुमार, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार,द्वारिका निषाद उपस्थित रहे।कांग्रेस नेता व जनपद सदस्य सभापति रमन सिंह टिकरिहा ने कहा की किसानों को पर्याप्त पानी मिले ये काम विभागीय अधिकारियों की है किसान की असुविधा नहीं होनी चाहिए समय पर पानी मिले । प्रदेश भाजपा किसान नेता धनराज साहू ने कहा की दक्षिण पाटन के सिपकोन्हा माइनर के अंतिम छोर के किसानों को अधिकारियों की लापरवाही के कारण पर्याप्त पानी नहीं मिल जिससे किसान परेशान है आज फसल सुख रहा है और अधिकारी सोए है 12 घंटे के बाद भी पर्याप्त नहर पानी टेल एरिया तक नही मिलने पर किसानों को लेकर आंदोलन किया जाएगा । एस पांडे ई ई सिंचाई दुर्ग ने कहा कि तांदूला से पर्याप्त पानी माइनर में छोड़ा गया है अधिकारी को मानिटारिंग कर पर्याप्त पानी देने कहा गया है ।