https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही हर महिला को प्रति वर्ष एक लाख रुपये दिया जाएगा

बीजापुर । कोंटा के 6 बार के विधायक, पूर्व केबिनेट मंत्री और बस्तर लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कवासी लखमा गुरुवार को बीजापुर जिले के दौरे पर थे उन्होंने जिले के भोपालपटनम, मद्देद, आवापल्ली और बीजापुर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाक़ात किया है। इसके बाद जि़ला कांग्रेस भवन बीजापुर में कवासी लखमा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि “केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद देश के हर महिला को साल में एक लाख रुपये देने की गारंटी कांग्रेस पार्टी देती है, इस हिसाब से प्रति महीना 8333 रुपये देश की प्रत्येक महिला को मिलेंगे। कवासी लखमा ने प्रेस वार्ता में आगे कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से बेरोजग़ारी और महंगाई बड़ी है देश का युवा पिछले दस सालों से रोजग़ार माँग रहा है लेकिन मोदी सरकार देश के युवाओं को नौकरी देने में पूरी तरह नाकाम रही मोदी की गारंटी पूरी तरह फेल हो गई है। कवासी लखमा ने कहा केंद्र में जैसे ही कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी सबसे पहले 30 लाख से अधिक ख़ाली पड़े सरकारी नौकरियों को भरने का काम करेंगे यह कांग्रेस पार्टी की गारंटी है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कवासी लखमा ने कहा भाजपा की सरकार में आदिवासी सबसे अधिक उपेक्षित, शोषित और ठगी का शिकार हुआ है। आज जि़ला मुख्यालय बीजापुर भी सुरक्षित नहीं है होली जैसे पवित्र त्योहार में गोली बारी हो रही है यह तो बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी देवी की कृपा है जिनके आशीर्वाद से बस्तर के लोग सुरक्षित है। प्रेस वार्ता में कवासी लखमा ने आगे कहा बस्तर में पहले तेंदूपत्ता की कोई अहमियत नहीं थी मैंने तेंदूपत्ता को उचित क़ीमत दिलाने के लिए एक लंबी लड़ाई मैंने लड़ी थी जिसका परिणाम है कि आज तेंदूपत्ता आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के आय का सबसे बड़ा ज़रिया बना लोग तेंदूपत्ता बेचकर अच्छा आय अर्जित करने लगे है। कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाये जैसे हर परिवार को 35 किलो चाँवल और बेरोजग़ारी भत्ता देने काम किया था। अब विष्णुदेव साय की सरकार कांग्रेस की बनाई हुई योजनाओं को ख़त्म कर रही है। अब हर परिवार को 35 किलो चांवल की जगह मात्र 5 किलो चांवल भाजपा सरकार दे रही है। भूपेश बघेल की सरकार ने 1700 से अधिक आदिवासियों को जेल से छुड़वाया था लेकिन भाजपा और विष्णु देव साय की सरकार फिर से निर्दोष आदिवासियों को जेल में डालने का काम कर रही है। प्रेस वार्ता के दौरान बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी, जि़ला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जि़ला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जि़ला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जि़ला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, जि़ला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, वरिष्ठ पार्षद प्रवीण डोंगरे, जि़ला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, वरिष्ठ कांग्रेसी गिरधारीलाल राठी, राजू गांधी और वीरेंद्र सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button